CBSE BOARD EXAM 2018: आज से 10वीं-12वीं परीक्षा, लखनऊ में बने 23 सेंटर

होली के रंगों से सराबोर होने के बाद अब सीबीएसई बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के छात्र सोमवार (5 मार्च)  से बोर्ड परीक्षाएं देंगे। इस बार हाईस्‍कूल के स्‍टूडेंट्स भी बोर्ड का पेपर देने जा रहे हैं। अभी तक उन्‍हें होम बोर्ड और बोर्ड की च्‍वॉइस मिलती थी।;

Update:2018-03-05 09:16 IST
CBSE BOARD EXAM 2018: आज से 10वीं-12वीं परीक्षा, लखनऊ में बने 23 सेंटर
  • whatsapp icon

लखनऊ: होली के रंगों से सराबोर होने के बाद अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के छात्र सोमवार (5 मार्च) से बोर्ड परीक्षाएं दे रहे हैं। इस बार हाईस्‍कूल के स्‍टूडेंट्स भी बोर्ड का पेपर देने जा रहे हैं। अभी तक उन्‍हें होम बोर्ड और बोर्ड की च्‍वॉइस मिलती थी।

इस साल सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 16 लाख 38 हजार 428 स्‍टूडेंट्स और 12वीं में 11 लाख 86 हजार 306 स्‍टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं। इसमें हाईस्‍कूल की परीक्षा में 6 लाख 71 हजार 103 गर्ल्स, 9 लाख 67 हजार 325 ब्‍वॉयज और 4510 दिव्‍यांग बच्‍चे शामिल हैं। वहीं 12 वीं की परीक्षा में 4 लाख 95 हजार 899 गर्ल्‍स, 6 लाख 90 हजार 407 ब्‍वॉयज और 2846 दिव्‍यांग बच्‍चे शामिल हो रहे हैं।

लखनऊ में बने 23 केंद्र

सीबीएसई कोआर्डिनेटर जावेद आलम ने बताया, कि लखनऊ में भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए 23 केंद्र बनाए गए हैं। इन 23 केंद्रों पर करीब 26 हजार स्‍टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा देंगे। इसमें 10वीं के 13 हजार और 12वीं के 13 हजार परीक्षार्थी शामिल हैं।

परीक्षाएं 5 मार्च से

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होकर 13 अप्रैल तक चलने जा रही हैं। 10वीं का जहां इंफॉर्मेशन एंड कमर्शियल टेक्‍नॉलाजी का पेपर है। वहीं 12वीं के बच्‍चे इंग्लिश इलेक्टिव और इंग्लिश कोर का पेपर देंगे

Tags:    

Similar News