कलराज मिश्र बोले-दो तिहाई बहुमत मिला तो बनवाएंगे भव्य राम मंदिर 

Update: 2016-02-06 09:51 GMT

कानपुर: केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने राम मंदिर निर्माण पर शनिवार को बोलते हुए कहा ''यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी यदि दो तिहाई बहुमत से जीतकर आती है तो भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा''। केंद्रीय मंत्री अखिल भारतीय गीता मेला के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे थे।'NEWZTRACK.COM' की खबर पर बोले

NEWZTRACK.COM की ददुआ डकैत के मंदिर वाली खबर पर केंद्रीय मंत्री ने मजाकिया अंदाज में कहा ''जिसकी जिस पर आस्था है उस पर हम क्या कह सकते हैं रही बात रामलला के तिरपाल में होने की तो यदि हमें दो तिहाई बहुमत मिलता तो कानून बनाकर भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा''।सपा पर साधा निशाना

वहीं ब्लॉक प्रमुख चुनाव पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, सपा सरकार लोकतंत्र को कब्जाने का प्रयास कर रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। जगह-जगह निर्विरोध चुनाव कराने के लिए लोगों को प्रशासन की और से परेशान किया जा रहा है। इसके लिए सरकार प्रशासन को प्रोत्साहित कर रही है।

 

Tags:    

Similar News