आठ पदों की जगह की 22 भर्तियां, सीईओ बर्खास्त, डिप्टी जीएम सस्पेंड

सहारनपुर, इटावा, देवरिया, उन्नाव, मुरादाबाद और बिजनौर में​ जिला सहकारी बैंकों में मलाईदार पदों पर बैठे घपलेबाज घुन की तरह बैंक की कमाई चाट रहे थे। कई के विरूद्ध प्रशासनिक कमेटी की जांच भी चल रही थी। ऐसे घपलेबाजों पर गुरूवार(30 नवंबर) का दिन भारी पड़ा है।;

Update:2017-12-01 09:11 IST

लखनऊ: सहारनपुर, इटावा, देवरिया, उन्नाव, मुरादाबाद और बिजनौर में​ जिला सहकारी बैंकों में मलाईदार पदों पर बैठे घपलेबाज घुन की तरह बैंक की कमाई चाट रहे थे। कई के विरूद्ध प्रशासनिक कमेटी की जांच भी चल रही थी। ऐसे घपलेबाजों पर गुरूवार(30 नवंबर) का दिन भारी पड़ा है। भ्रष्टाचार के आरोपी सहारनपुर के सीईओ बर्खास्त किए गए हैं तो देवरिया के डिप्टी जीएम समेत कई अफसरों पर प्रशासनिक कार्यवाही का चाबुक चला है। इस कार्रवाई ने महकमे में हड़कम्प मचा दिया है।

निकाय चुनाव 2017: वोटों की गिनती शुरू, शुरुआती रुझानों में खिल रहा कमल

जिला सहकारी बैंक लि. सहारनपुर के सचिव/सीईओ चुक्खन लाल ने अपने कार्यकाल में फोर्थ क्लास के आठ पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन प्र​काशित कराया और 22 पदों पर नियुक्तियां कर ली। प्रशासनिक कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्हें सेवा से बर्खास्त किया गया है।

इसी तरह सुनील कुमार पुण्डीर, उप महाप्रबन्धक, जिला सहकारी बैंक लि, इटावा भी भ्रष्टाचार में पीछे नहीं रहे। उन्होंने अपनी तैनाती के दौरान नियम के उलट लोन खुद के लिए स्वीकृत किया। उन्हें भी सस्पेंड किया गया है।

इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई

- उन्नाव में वर्ग-4 की भर्ती में धांधली को देखते हुए हरिश्चन्द्र दीक्षित, सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी

- लक्ष्मी सुमन निगम, उप महाप्रबन्धक और दीप नरायण यादव, उप महाप्रबन्धक देवरिया

- मुरादाबाद के सीईओ डा0 एस0के0 शर्मा और पवन कुमार शम्मी, उप महाप्रबन्धक

Tags:    

Similar News