Chaitra Navratra 2022 in Prayagraj: चैत्र नवरात्र को लेकर बाज़ारो में रौनक, मंहगाई पर भारी पड़ी आस्था

Chaitra Navratri 2022 in Prayagraj: 2 अप्रैल से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही है। मां के अलग - अलग रूपों की पूजा की जाएगी।;

Report :  Syed Raza
Published By :  Ragini Sinha
Update:2022-04-01 12:59 IST

चैत्र नवरात्र को लेकर बाज़ारो में रौनक

Chaitra Navratri 2022 in Prayagraj: कल से चैत्र नवरात्र की शुरुआत होनी है ऐसे में प्रयागराज के बाजारों में नवरात्रि की रौनक बढ़ गई है। शहर के कई इलाके के बाज़ारो की खरीदारी करने के लिए श्राद्धालुओ का तांता लगा हुआ है। प्रयागराज के बाज़ारो में नवरात्रि को लेकर बाज़ारो में भी काफी रौनक के साथ चहल पहल दिखाई दे रही है।

बाजार आये श्रद्धालुओं ने बताया की नवरात्र के लिए माँ की चुनरी ,नारियल और माता की कलश स्थापना से लेकर कलश और माँ को सजाने के समान की खरीदारी की है। लेकिन बाज़ारो में पहले के मुकाबले अधिक महंगाई देखने को मिली।  

'लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं'

हालांकि आस्था और माता की श्रद्धा के आगे मंहगाई कुछ भी नही है। पिछले साल से इस बार कई पूजा सामग्री दुगने दामो में मिल रही है। श्रद्धालुओं का कहना है कि जिस तरीके से बीते 9 दिनों में लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। इसकी वजह से पूजा सामग्री के सामानों में जमकर इजाफा हुआ है ।15 रुपए का मिलने वाला नारियल आज 25 से 30 रुपए का मिल रहा है। जबकि मां की चुनरी के दाम भी दुगने हो गए हैं। 


कलश समेत अन्य पूजा सामग्री भी महंगे दामों में बिक रही है। खरीदारी कर रहे श्रद्धालुओं का कहना है कि वह इस बार 9 दिनों तक व्रत रखेंगे ही साथ ही साथ माता रानी के विभिन्न रूपों से प्रार्थना करेंगे कि देश में तेज़ी से फैल रही मंहगाई भी जल्द से जल्द दूर करे ताकि सभी की जिंदगी सामान्य हो ।इसके साथ ही वह सरकार से भी अपील कर रहे हैं कि जल्द से जल्द महंगाई को काबू में करें।

2 साल बाद बाजारों में रौनक देखी जा रही 

हालांकि, इस बार के नवरात्र में खास बात यह है कि 2 साल के बाद बाजारों में रौनक अधिक देखी जा रही है क्योंकि कोरोना संक्रमण भी कम हुआ है जिसकी वजह से लोग निडर होकर के बाज़ारो से सामान खरीद रहे हैं। 2020 के चैत्र नवरात में संपूर्ण लॉकडाउन लगा हुआ था इसी तरह 2021 के चैत्र नवरात्र में कोरोना गाइड लाइन का पालन करना पड़ा था और शारदीय नवरात्र में भी किसी तरह का निर्देश था लेकिन अबकी बार 2022 के चैत्र नवरात्र में कोरोना संक्रमण कम है जिसकी वजह से बाजारों में रौनक दिखाई दे रही है।


मां के अलग-अलग रूपो की पूजा

गौरतलब है कि 2 अप्रैल से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही और 9 दिन तक मा के अलग अलग रूपो की पूजा की जाएगी। इस बार नवरात्र में माता रानी आप पर सवार होकर की आएंगी नवरात्र के पहले दिन शैलपुत्री ,दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन चंद्रघंटा ,चौथे दिन कूष्मांडा, पांचवें दिन संगदमाता, छठवें दिन कात्यायनी, सातवें दिन कालरात्रि, आठवें दिन महागौरी और नवे दिन सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है।

Tags:    

Similar News