Chandauli News: खुले आसमान के नीचे पढ़ने वाले छात्रों को पीपीएफ यूपी ने बांटी शिक्षण सामग्री

Chandauli News Today: गोष्ठी का शुभारंभ ग्राम प्रधान यशवंत यादव व समाज सेवी मनीष जायसवाल ने संयुक्त रुप से पंडित जवाहर लाल नेहरु के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।;

Update:2022-11-12 21:52 IST

Chandauli News PPF UP distributed teaching material to the students

Chandauli News Today: चंदौली जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नौगढ़ में खुले आसमान नीचे चल रहे प्राथमिक विद्यालय गोड़टुटवा के छात्रों के बीच पूर्वांचल पोस्ट फाउण्डेंशन उत्तर प्रदेश द्वारा शिक्षा उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ ग्राम प्रधान यशवंत यादव व समाज सेवी मनीष जायसवाल ने संयुक्त रुप से पंडित जवाहर लाल नेहरु के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस दौरान कुल 52 छात्रों को जनरल नालेज, स्पीकिंग कोर्स के बुक के साथ-साथ कापी, पेन, पेन्सिल, व ड्राइंग आर्ट सेट रंग बॉक्स का भी वितरण किया गया।

गोष्ठी के शुभारंभ के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान यशवंत सिंह ने कहा कि शिक्षा के बिना आप कभी भी सफलता नहीं प्राप्त कर सकते।सफलता की असली कुंजी ही शिक्षा होती है। शिक्षा ग्रहण करके आप अपने गांव देश के साथ अपने माता पिता का नाम रोशन कर सकते हैं और आप के गांव का नाम पूरे देश में सम्मान के साथ लिया जायेगा। इसके लिए आप सभी को कड़ी मेहनत करने की जरुरत है। गुरु जब पढ़ाते हुए आप को डाटता है या पिटता है तो उनका उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ आप को निखारने का होता है।

वहीं प्रमुख समाजसेवी मनीष ने कहा कि आज भी एक ऐसा प्राथमिक विद्यालय जहां खुले आसमान के नीचे बच्चों को पढ़ते हुए देखा गया।जो आश्चर्य की बात है! लेकिन यहां की प्रतिभाएं ऐसी हैं जो कई स्कूलों में देखने को नहीं मिलेंगी।उन्होंने कहा कि कक्षा दो का छात्र जब 21 और 23 का पहाड़ा सुनाया तो आश्चर्यचकित हो गया।विद्यालय के सहयोग के लिए विधायक कैलाश खरवार से वार्ता किया जायेगा कि जल्द से जल्द छात्रों को छत मिल जाय।सर्दी,गर्मी और बरसात में भी यहां के छात्र व शिक्षक कैसे पठन पाठन का कार्य करते होंगे।उन्होंनेअपील किया कि आप सभी शिक्षा ग्रहण करके ही अपने सुनहरे भविष्य को सुधार सकते है।बेटियां यदि शिक्षित होंगी तो आप की आने वाली तीन पीढ़िया भी शिक्षित होंगी। फाउण्डेंशन की ओर से कुल 52 छात्रों को निशुल्क शिक्षक सामग्री का वितरण करते हुए उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया।

इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव सिंह, रमाकांत, कोषाध्यक्ष अमरदीप, विजय चौरसिया उर्फ भोनू, शिक्षक रमाकांत, सुशीला, प्रबंधक प्रशांत कुमार, विवेक जायसवाल, लव सोनकर, मनोज कुमार, अभिभावक राजा यादव, कवि प्रसाद, संजय कुमार, मुन्ना प्रसाद, रवि, शिवरतन सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहें।

Tags:    

Similar News