Chandauli News: 44 किलो से अधिक,अवैध चांदी का आभूषण हुआ बरामद,जानिए कैसे ले जाया जा रहा था बिहार

Chandauli News: जीआरपी के जवान पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें प्लेटफार्म नंबर 1/2 पर चार संदिग्ध युवक दिखाई दिए। जो जीआरपी के जवानों को देखकर नजरें मिलाने से कतरा रहे थे।

Report :  Ashvini Mishra
Update:2024-11-21 21:37 IST

Chandauli News (newstrack)

Chandauli News: चंदौली जिले के डीडीयू जीआरपी ने प्लेटफार्म नंबर 1/2 से चार संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 44 किलो 856 ग्राम चांदी के जेवरात बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चांदी के जेवरात वाराणसी से बिहार ले जाए जा रहे थे। जीआरपी द्वारा आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल, जीआरपी के जवान पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें प्लेटफार्म नंबर 1/2 पर चार संदिग्ध युवक दिखाई दिए। जो जीआरपी के जवानों को देखकर नजरें मिलाने से कतरा रहे थे। ऐसे में जीआरपी के जवानों ने उनके पास मौजूद बैग की तलाशी ली। जिनमें से भारी मात्रा में चांदी के जेवरात बरामद हुए। इसके बाद सभी संदिग्धों को जीआरपी थाने ले जाया गया। पूछताछ में पता चला कि सभी 44 किलो 856 ग्राम चांदी के जेवरात वाराणसी से बिहार ले जाए जा रहे थे।

जिनकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। इतना ही नहीं इनके पास जेवरात से संबंधित किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं थे। इसके बाद जीआरपी ने पूरे मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी।

आयकर विभाग के पहुंचते ही जीआरपी ने चारों संदिग्धों के साथ चांदी के आभूषण को भी उनके हवाले कर दिया। गिरफ्तार आरोपियों में विकास कुमार सोनी, सनी, गोल्डन वर्मा, सरोज कुमार शामिल हैं। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि डीडीयू जंक्शन जीआरपी को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब चार संदिग्ध युवक एक बैग में 48.856 किलोग्राम चांदी के आभूषण लेकर जा रहे थे। जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये है। सभी युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सभी आरोपी बिहार के बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में सुनील कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक जीआरपी, जितेंद्र कुमार मौर्य, ऋषिकांत सिंह, शक्ति सिंह, हरिश्चंद्र दुबे, राहुल यादव आदि शामिल रहे।

Tags:    

Similar News