Chandauli News: ऑटो चालक पर हुआ हमला या दुर्घटना को रच रहा हमले की साजिश, जांच में जुटी पुलिस
Chandauli News: सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ऑटो चालक युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।;
Chandauli News: चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र गोधना मोड़ के समीप नेशनल हाईवे किनारे शुक्रवार की देर रात एक ऑटो चालक का ऑटो कंटेनर में पीछे से जाकर घुस गया है। जिसे देखने पर उसके परखच्चे उड़ गए हैं, और पुलिस दुर्घटना बता रही है। पुलिस का कहना है कि ऑटो चालक नशे की हालत में कंटेनर में पीछे से घुस गया, लेकिन ऑटो चालक कहानी कुछ और ही बता रहा है।
उसके अनुसार अज्ञात बदमाशों ने रास्ता रोक धारदार हथियार से हमला बोल दिया। ऑटो चालक पर कई बार बदमाशों ने वार कर लहूलुहान कर दिया। किसी तरह जान बचाकर ऑटो चालक भागकर रेवसा गांव के समीप पहुंचकर अपने परिचितों को घटनाक्रम की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ऑटो चालक युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
अज्ञात बदमाशों ने चालक पर बोला हमला
बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र के मनोहर पुर गोधना गांव निवासी सूरज कुमार ( 22 वर्ष) पुत्र श्यामा प्रसाद पेशे से ऑटो चालक है। घायल ऑटो चालक के रिश्तेदार चंदन ने बताया कि घर वापसी के दौरान गुल्ली पोखरा के समीप कुछ अज्ञात बदमाशों ने सूरज का रास्ता रोक उस पर जानलेवा हमला बोल दिया। युवक पर धारदार हथियार से कई बार हमला बोल उसे लहूलुहान कर दिया। घटनास्थल से किसी तरह जान बचाकर वह भागकर रेवसा गांव के समीप अपने परिचित के पास पहुंचा और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंची अलीनगर थाना पुलिस ने घायल युवक को एनएचएआई एम्बुलेंस के माध्यम उचित इलाज हेतु जिला अस्पताल भिजवाकर घटनाक्रम की जांच में जुट गई।
बदमाश ऑटो को लेकर भागे
ऑटो चालक की माने तो किसी प्रकार जान बचाकर भगा । वही बदमाश ऑटो को लेकर भाग रहे थे। तभी हाइवे किनारे खड़ी कंटेनर में जोरदार टक्कर लग गई और बदमाश ऑटो को छोड़कर मौके से फरार हो गए। जबकि घटनाक्रम के संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि यह दुर्घटना से जुड़ा हुआ मामला है। ऑटो चालक ऑटो लेकर घर जा रहा था इस दौरान पीछे से कंटेनर में घुस गया और वह शराब का सेवन भी किया हुआ था। दुर्घटना के मामले को दूसरा रूप देने चाहता है। उसकी जांच की जा रही है। दुर्घटना में बैटरी चलित ऑटो पीछे से बुरी तरह फंसी हुई है, जिसको देखकर भी अंजदा लगाया जा सकता है कि दुर्घटना के कारण ही चालक घायल है। हालांकि घायल युवक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों द्वारा उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है।