Chandauli News: मित्रों ने ऐसी शर्त लगाई कि घर में मच गया कोहराम, 15 घंटे से लोग है परेशान

Chandauli News: तालाब में ऐसा डूबा की 15 घंटे से उसके बॉडी को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन गोताखोरों द्वारा चलाए जा रहा है। लेकिन अभी तक उसकी बॉडी नहीं मिल पाई।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2024-12-10 11:54 IST

तालाब में डूबने से गए युवक की गई जान  (फोटो: सोशल मीडिया )

Chandauli News: चंदौली जनपद के शहाबगंज थाना क्षेत्र के लालपुर कुआं गांव में एक हैरत अंगेज घटना सुनकर लोगों के होश उड़ गए। तीन मित्रों में ऐसी पागलपन वाली शर्त लगाई की एक मित्र की जान चली गई और घर में कोहराम मच गया। प्रशाशन के साथ 15 घंटे से गोताखोर उसके बॉडी को खोजने में परेशान है। इस घटना से जहां परिजन एवं ग्रामीण परेशान है वहीं इसकी चर्चा जोरों पर चल रही है।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के शहाबगंज थाना क्षेत्र के लालपुर कुआ गांव के निवासी काजू चौहान और उनके दो मित्रों ने सोमवार को सायंकाल तालाब पर बैठकर शर्त लगाया कि जो इस तालाब को तैर कर आर पार कर लेगा उसे तैराकी का बॉस माना जाएगा। बस इसी बात पर इन मित्रों को ऐसा पागलपन सवार हुआ कि इस जाड़े के मौसम में सायंकाल तालाब में तैरने के लिए छलांग लगा लिए। यही नहीं मृतक काजू चौहान तालाब को पर भी कर गया था लेकिन वापस आते समय जिंदगी ने दगा दे दिया और वह तालाब में डूबने लगा। डूब कर एक बार ऊपर भी आया लेकिन अन्य मित्र समझे कि वह तैर रहा है इसी दौरान वह तालाब में ऐसा डूबा की 15 घंटे से उसके बॉडी को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन गोताखोरों द्वारा चलाए जा रहा है। लेकिन अभी तक उसकी बॉडी नहीं मिल पाई।

मृतक के बॉडी को खोजने में परेशान

सूचना के बाद जहां शर्त लगाने वाले उसके मित्र फरार हो गए वहीं परिजन एवं शहाबगंज पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई गोताखोरों की टीम सोमवार शाम से ही मृतक के बॉडी को खोजने में परेशान है, लेकिन अभी तक नहीं मिल पाया। वहीं परिवार के लोग बिना कारण इस बड़े सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं और परिवार में कोहरा मचा हुआ है। कल रात से ही पूरा गांव परेशान है और मृतक के बॉडी को खोजने के लिए प्रशासन भी पूरी तरह से जुटा हुआ है। मित्रों की इस पागलपन की शर्त को सुनकर लोग उन्हें कोस रहे हैं कि ठंड के मौसम में सायं काल इस तरह का शर्त लगाकर जान गवाना कितना भारी पड़ गया।

Tags:    

Similar News