Chandauli News: बड़ी खुशखबरी! तेरह हजार से अधिक गाड़ियों का माफ होगा चालान, करोड़ों का फायदा

Chandauli News: इस संबंध में सहायक परिवहन अधिकारी ने बताया कि 2017 से लेकर 2021 तक के सभी चालान को शासन के निर्देश पर जनपद के 13,758 गाड़ियों का माफ करने की सूची जारी की गई है।;

Report :  Ashwani
Update:2023-10-27 08:30 IST

परिवहन अधिकारी रमेश चंद्र श्रीवास्तव (न्यूजट्रैक)

Chandauli News: चंदौली जिले के सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय द्वारा वाहन स्वामियों का चालान माफ किया जा रहा है। जिसमें करोड़ों रुपए का फायदा वाहन स्वामियों को मिलने जा रहा है। इस संबंध में सहायक परिवहन अधिकारी ने बताया कि 2017 से लेकर 2021 तक के सभी चालान को शासन के निर्देश पर जनपद के 13,758 गाड़ियों का माफ करने की सूची जारी की गई है।

13758 गाड़ियों के चालान होंगे माफ

बता दें कि जिले के कार्यवाह प्रभारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के क्रम में जनपद में 2017 से लेकर 2021 के बीच में चालान हुई गाड़ियों के चालान माफ करने की कार्यवाही की जा रही है। जिसमें जनपद के13 758 वाहनों के चालान माफ किए जाएंगे।

इसके लिए वाहन स्वामियों को सीजीएम न्यायालय में जाकर जीरो बैलेंस का रसीद कटवानी होगी और उस रसीद को परिवहन कार्यालय में जमा करना होगा। उसके उपरांत वाहनों का चालान माफ किए जाएंगे। लेकिन, जिन वाहनों का टैक्स बकाया हैं उन वाहनों का टैक्स को जमा करने के उपरांत ही गाड़ियों के चालान माफ किए जाएंगे। वही, इस संबंध में एआरटीओ रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि शासन अनुरूप 13758 वाहनों के चालान माफ करने की कार्यवाही करने के लिए सभी वाहनों के चालान सीजीएम कोर्ट भेजे गए हैं और इनके माफी की कार्यवाही तभी की जाएगी जब सीजेएम कोर्ट से रसीद कार्यालय में जमा होगी।

Tags:    

Similar News