Chandauli News: समाधान दिवस से गायब रहे सीओ व अन्य लोग, जानिए एसडीएम ने क्या लिया एक्शन
Chandauli News: सरकार की मंशा है कि समाधान दिवस के दिन संबंधित अधिकारियों को समाधान दिवस में पहुंचना है और पीड़ितों की समस्याओं का निस्तारण करना है
Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में आयोजित समाधान दिवस में सीओ सहित थाना अध्यक्ष व अन्य अधिकारी फरार रहते है,जिस पर उप जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी चंदौली को पत्र प्रेषित करने की बात कही है।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में आयोजित समाधान दिवस में जहां आए दिन सीओ सकलडीहा रघुराज व थाना अध्यक्ष गायब रहते हैं,जिससे पुलिस से संबंधित मामले के फरियादी परेशान होते हैं और उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पता है। पीड़ितों की समस्याओं को देखते हुए उप जिलाधिकारी सकलडीहा ने फरार रहने वाले सीओ,थाना अध्यक्ष सकलडीहा, धानापुरा बलुआ, धीना सहित बिजली विभाग के अवर अभियंता सकलडीहा और कमालपुर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित करने की बात कही है।
सरकार की मंशा है कि समाधान दिवस के दिन संबंधित अधिकारियों को समाधान दिवस में पहुंचना है और पीड़ितों की समस्याओं का निस्तारण करना है लेकिन सकलडीहा के सीओ रघुराज व थाना अध्यक्ष उप जिलाधिकारी के समाधान दिवस में जाना अपने आप को मुनासिब नहीं समझते हैं, जिससे यह लोग नहीं पहुंचते हैं। थाने से एक सब इंस्पेक्टर को लगा दिया जाता है जिससे पीड़ितों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पता है। शनिवार को अवकाश होने के कारण समाधान दिवस सोमवार को आयोजित हुआ था।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के जिला स्तरीय समाधान दिवस में तो सीओ सहित अन्य थाना अध्यक्ष पहुंचते हैं लेकिन जब तहसील स्तरीय समाधान दिवस आयोजित होता है तो पुलिस विभाग के ना तो अधिकारी रहते हैं और नहीं थाना अध्यक्ष रहते हैं थाना अध्यक्ष अपने किसी सब इंस्पेक्टर को लगा देते हैं जिससे नहीं पीड़ित के मामले की जानकारी होती है और नहीं समस्या का निस्तारण होता है। पीड़ितों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इन लोगों पर कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित किया जा रहा है।