Chandauli News: महाकुंभ जाते समय बड़ा हादसा, दो की मौत एक दर्जन लोग घायल
Chandauli News: तेज रफ्तार राजस्थान नंबर की ट्रेलर ने बस को पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिससे बस उछलकर हाईवे के सर्विस लेन में पलट गई।;
Road Accident (Photo: Social Media)
Road Accident: चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में स्थित नेशनल हाईवे के पास जंसो की मड़ई गांव के समीप देर रात पटना से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस को तेज रफ्तार ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के पटना जिले के कदम कुआं थाना क्षेत्र स्थित महुआटोली इलाके से 26 श्रद्धालुओं का जत्था मंगलवार शाम को टेंपो ट्रैवलर बस से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए रवाना हुआ था। करीब 4-5 घंटे की यात्रा के बाद बस यूपी की सीमा में अलीनगर थाना क्षेत्र में पहुंची। बस चालक को झपकी आ रही थी, जिसके बाद श्रद्धालुओं ने बस को सड़क किनारे रोककर चाय पीने का सुझाव दिया। बस को अलीनगर थाना क्षेत्र के जंसो की मड़ई गांव के पास हाईवे के किनारे खड़ा किया गया और श्रद्धालु बस से उतरकर दुकान पर चाय पीने के लिए जाने लगे। उसी दौरान एक तेज रफ्तार राजस्थान नंबर की ट्रेलर ने बस को पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिससे बस उछलकर हाईवे के सर्विस लेन में पलट गई। इस हादसे में कुछ श्रद्धालु बस के अंदर ही बैठे थे। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और मदद के लिए हाथ बढ़ाए।
पुलिस का कहना है कि घटना में घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके साथ ही घायल और मृतकों के परिजनों सूचना दे दी गई है। इसके साथ ही घटना कैसे हुई पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। हादसा प्रयागराज महाकुंभ जाते समय हुआ है।