Chandauli News: घंटों मशक्कत के बाद पुलिस ने रेस्क्यू कर चालक की बचाई जान, जानिए कैसे घटी घटना

Chandauli News: दुर्घटना की तेज आवाज के कारण आसपास के लोग दौड़े लेकिन चकनाचूर हुए केबिन में फंसे चालक को निकालने की कोई जगत काम नहीं कर पाई।

Report :  Ashvini Mishra
Update:2024-11-18 11:30 IST

Chandauli accident news   (photo: social media )

Chandauli News: चंदौली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के कटशिला गांव के समीप नेशनल हाईवे 19 पर बीती देर रात वाराणसी से बिहार जाते समय ट्रेलर और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई । जिसके कारण ट्रेलर का चालक केबिन में फंस गया । उसे बचाने के लिए पुलिस को हाईवा व क्रेन लगाकर घंटों मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर चालक को लहूलुहान हालत में निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के कटशिला गांव में बीती देर रात नेशनल हाईवे पर वाराणसी से बिहार जाते समय ट्रक चालक द्वारा बीच रास्ते में ब्रेक मारने के कारण पीछे से आ रही ट्रेलर ने इतना जोरदार टक्कर मारा कि ट्रेलर के केबिन में जौनपुर निवासी चालक संजय यादव बुरी तरह फस गया। दुर्घटना की तेज आवाज के कारण आसपास के लोग दौड़े लेकिन चकनाचूर हुए केबिन में फंसे चालक को निकालने की कोई जगत काम नहीं कर पाई। तत्काल सदर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । हाईवे बचाव दल भी घटनास्थल पर पहुंच गया। तत्काल चालक को निकालने के लिए जहां क्रेन मंगाया गया। वहीं हाईवा भी मंगा कर लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को लहूलुहान हालत में केबिन से निकाला गया। तत्काल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दुर्घटना के बाद रोड जाम

फिलहाल उसका उपचार चल रहा है। दुर्घटना होने के बाद रोड जाम हो गया। चालक के निकलने के बाद क्रेन की मदद से वाहन को सड़क के किनारे खड़ा करके जाम को छुड़वाया गया। इस संबंध में सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि बीती देर रात दो वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई थी। जिसके कारण केबिन में फंसे चालक को निकालने के लिए रेस्क्यू किया गया । उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है।

Tags:    

Similar News