Chandauli News: एक बार फिर वर्तमान और पूर्व विधायक होंगे आमने-सामने, जानिए कैसा होगा मुकाबला?
Chandauli News: भारतीय जनता पार्टी के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह अपनी सीट बरकरार रखने के लिए लगे हुए हैं। वहीं, सैयदराजा के समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक नगर पंचायत अध्यक्ष चुनने के लिए मैदान में डटे हुए हैं।;
Chanaduli News: चंदौली के सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उप चुनाव को जीतने के लिए जहां भारतीय जनता पार्टी के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह अपनी सीट बरकरार रखने के लिए लगे हुए हैं। वहीं, सैयदराजा के समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक नगर पंचायत अध्यक्ष चुनने के लिए मैदान में डटे हुए हैं। हालांकि अभी दोनों पार्टियों के प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं हुई है, उसके बावजूद ठंडी के मौसम में भी चुनाव प्रचार की गर्मी वोटरों में देखने को मिल रही है।
सैयदराजा विधानसभा में विधायक बनने के लिए वर्तमान और पूर्व विधायक दोनों पार्टी से आमने-सामने थे। वहीं अब नगर पंचायत अध्यक्ष सुनने के लिए भी भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुशील सिंह तथा समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू अपना वर्चस्व कायम करने के लिए चुनाव जीतने की दौड़ में शामिल हो गए हैं। यही नहीं, दोनों नेता वर्तमान और पूर्व कद्दावर प्रत्याशी की खोज में भी जुट हुए हैं, ताकि मजबूत प्रत्याशी रहेगा तो कम मेहनत में चुनाव जीता जा सकता है।
चुनाव को लेकर अब चाय की चुस्की लेने के लिए समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू सैयदराजा नगर पंचायत में निकल जा रहे हैं। मनोज सिंह डब्लू विधान सभा चुनाव हारने के बाद, लोकसभा चुनाव में कुछ सरगर्मी बढ़ी थी, लेकिन उसके बाद फिर नगर पंचायत के उप चुनाव में उनकी सक्रियता देखने को मिल रही है। हालांकि चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। 28 नवंबर से ही नामांकन पत्रों की बिक्री प्रारंभ है। अब देखना है कि दोनों पार्टियां किसे अपना उम्मीदवार बनाती है और अध्यक्ष पद जीतकर अपने परिचम को लहराएंगे।