Chandauli News: तालाब में शव मिलने से मची सनसनी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Chandauli News: परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए आरोप लगाया कि तालाब में इतना पानी नहीं था कि डूबकर उसकी मौत हो जाए। धानापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Chandauli News: चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के सरकरी गांव में एक तालाब में शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की पहचान अखिलेश राम पुत्र नरेश राम उम्र 27 वर्ष निवासी सकरारी के रूप में हुई जो परिवार का इकलौता सदस्य था और मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन करता था।
परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए आरोप लगाया कि तालाब में इतना पानी नहीं था कि डूबकर उसकी मौत हो जाए। धानापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि धानापुर थाना क्षेत्र के सकरारी गांव निवासी अखिलेश राम (27) बुधवार को मजदूरी करने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। गुरुवार को उसका शव गांव के पास स्थित तालाब में ग्रामीणों ने तैरता हुआ देखा।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों व परिजनों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अखिलेश अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसकी अचानक मौत से उसके माता-पिता व परिवार के लोग गमगीन हैं। परिजनों ने विपिन की मौत की जांच की मांग की है।
इस संबंध में धानापुर थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शराब के नशे में गिरने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सही स्थिति का पता चल सकेगा और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।