Chanauli News: खेत में पेड़ पर लटका मिला संदिग्धावस्था में अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस
Chandauli News: बुधवार को अज्ञात वृद्ध का शव संदिग्धावस्था में आम के पेड़ से लटकता मिलने से सनसनी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास में जुट गई।
Chandauli News: चंदौली जिले अलीनगर थाना क्षेत्र के बसंतु की मड़ई गांव के सिवान में बुधवार को अज्ञात वृद्ध का शव संदिग्धावस्था में आम के पेड़ से लटकता मिलने से सनसनी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास में जुट गई। लेकिन पहचान नहीं हो पाई। ततपश्चात पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई।
आम के पेड़ की डाल से लटकता हुआ मिला शव
आपको बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र के बसंतु की मड़ई गांव के सिवान में बुधवार को जब ग्रामीण खेत की ओर गए तो आम के पेड़ की डाल से लटकता हुआ अज्ञात शव देखकर आवक रह गए। देखते ही देखते खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जुट गए। साथ ही इसकी जानकारी अलीनगर पुलिस को भी दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवा कर आस पास के लोगों से इसकी पहचान करने का प्रयास किया।
लेकिन पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया।इस संबंधमें अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि 65 वर्षीय अज्ञात वृद्ध का शव बसन्तू की मड़ई गांव के सिवान में आम के पेड़ से लटकता हुआ मिला है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।