Chandauli News: पांच एसडीएम के कार्य क्षेत्र में डीएम ने किया बदलाव, जानिए क्यों हुआ
Chandauli News:जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे ने जनपद के पांच तहसीलों में से चार तहसीलों के उप जिलाधिकारी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।;
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली के जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे ने जनपद के पांच तहसीलों में से चार तहसीलों के उप जिलाधिकारी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। यह बदलाव प्रदेश में जिले की रैंकिंग को और बेहतर करने की दृष्टिकोण से माना जा रहा है, जिसका जिस तरह का कार्य था उस तरह की तहसील आवंटित की गई है।सकलडीहा,डीडीयू नगर, चकिया तथा नौगढ़ के एसडीएम को इधर से उधर किया गया है।अच्छे कार्य करने वाले उप जिलाधिकारी को अच्छी तहसील दी गई है ताकि और बेहतर कार्य किया जा सके।
चंदौली जिले के जिला अधिकारी द्वारा 5 उप जिलाधिकारी के कार्य क्षेत्र बदलाव किया गया है। जिसमें सकलडीहा, चकिया नौगढ़ तथा डीडीयू नगर तहसील के उप जिला अधिकारी सम्मिलित हैं ।जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा शनिवार को चार तहसीलों के एसडीएम के कार्य क्षेत्र परिवर्तन किया गया ।जिसमें सकलडीहा के एसडीम अनुपम मिश्रा के बेहतर कार्य को देखते हुए जिले की सबसे महत्वपूर्ण तहसील डीडीयू नगर की जिम्मेदारी दी गई है। वही डीडीयू नगर के एसडीएम आलोक कुमार को कलेक्ट्रेट में संबंध कर दिया गया है ।
इसके साथ ही साथ चकिया की एसडीएम दिव्या ओझा को नौगढ़ का उप जिलाधिकारी बनाया गया है वहीं । नौगढ़ तहसील के एसडीएम कुंदन राज को सकलडीहा तहसील का उप जिलाधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही साथ डीडीयू नगर में न्यायिक एसडीएम के पद पर कार्य कर रहे विकास मित्तल को चकिया का प्रभार देते हुए जिलाधिकारी ने इन उप जिलाधिकारी के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है।
जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारीयो के कार्यक्षेत्र के बदलाव को लेकर चर्चा की जा रही है कि प्रदेश में रैंकिंग को सुधारने के लिए स्थानांतरण किया गया है। जो लोग अच्छे कार्य किए हैं उनको जिम्मेदारी वाले तहसीलों में भेजा गया है ताकि समस्याओं का तुरंत निस्तारण करके चंदौली जनपद को प्रदेश की रैंकिंग में प्रथम पायदान पर लाया जा सके।