Chandauli News: अनोखी पहल, प्रतिभा को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए CCL के साथ सामने आए शिक्षण संस्थान
Chandauli News: क्रिकेट की प्रतिभाओं को निखारने के लिए शिक्षण संस्थाओं ने चंदौली क्रिकेट लीग (CCL )के नाम से प्रतिवर्ष लीग मैच करने का निर्णय लिया है, जिसकी मेजबानी इस बार SKS ग्रुप शिक्षण संस्थान कैलावर को मिला है।;
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली जनपद के शिक्षण संस्थाओं ने क्रिकेट में जनपद के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए जनपद की प्रतिभाओं को निखारने की एक अनोखी पहल की है। चंदौली क्रिकेट लीग (सीसीएल)के नाम से शिक्षण संस्थाओं ने अपनी टीम के माध्यम से डे नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन किया है, जिसके खेल से लेकर प्रसारण तक की व्यवस्था अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के तर्ज पर करने का प्रयास किया गया है।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के क्रिकेट की प्रतिभाओं को निखारने के लिए शिक्षण संस्थाओं ने चंदौली क्रिकेट लीग(CCL )के नाम से प्रतिवर्ष लीग मैच करने का निर्णय लिया है, जिसकी मेजबानी इस बार SKS ग्रुप शिक्षण संस्थान कैलावर को मिला है।
SKS शिक्षण संस्थान के ग्रुप के डायरेक्टर व सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव के पुत्र प्रभात सिंह यादव ने बताया कि आज क्रिकेट मैच पूरे विश्व में छाया हुआ है और खिलाड़ियों की पहचान से क्षेत्र, जनपद और प्रदेश की भी पहचान बन गई है। जिसको देखते हुए जनपद में हम 6 शिक्षण संस्थाओं द्वारा चंदौली क्रिकेट लीग के नाम से संस्था बनाकर सभी शिक्षण संस्थाओं के 6 टीमों के माध्यम से डे नाइट क्रिकेट मैच का पांच दिवसीय आयोजन किया जा रहा है।
यह क्रिकेट मैच अंतरराष्ट्रीय मैचों के तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें खिलाड़ियों के अंदर अनुशासन, तकनीकी ट्रेनिंग सोशल मीडिया के माध्यम से यूट्यूब पर लाइव प्रसारण, पवेलियन में बैठने तथा बड़े स्क्रीन पर प्रसारण सहित अन्य तरीके से चर्चित किया जा रहा है ताकि चंदौली जनपद की प्रतिभाओं को अंतराष्ट्री पहचान क्रिकेट में मिल सके।
चंदौली क्रिकेट लीग के टीमों मे SKS मॉडर्न स्कूल कैलावार, अंब्रोसिया अकैडमी ताजपुर ,अभिषेक फार्मेसी कॉलेज चंदौली, जटाधारी शिक्षण संस्थान, लक्ष्मी आईटीआई भोजपुर, गुरुकुल कोचिंग शामिल है। इस क्रिकेट मैच को देखने के लिए जनपद के दूर दराज से हजारों लोगों की भीड़ भी जुट रही है।
सीसीएल क्रिकेट प्रतियोगिता को और विस्तृत रूप देने के लिए प्रयास किया जाएगा और शिक्षण संस्थाओं के टीमों को शामिल किया जाएगा।सीसीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम के लिए ट्रॉफी तथा खिलाड़ियों के लिए मैन ऑफ द सीरीज व मैंन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार देने की भी व्यवस्था की गई है।