Chandauli News: पुलिस की कार्यवाही से तस्करों में मचा हड़कंप, एक करोड़ की अवैध शराब हुई बराबर

Chandauli News Today: सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेठमल गांव के समीप नेशनल हाईवे 19 से चेकिंग के दौरान बरामद किया गया, बिहार में इस अवैध शराब की कीमत एक करोड़ से अधिक आकी जा रही है।;

Update:2025-03-20 16:28 IST

Chandauli News: चंदौली जनपद की सैयदराजा पुलिस व एसओजी टीम ने चेकिंग करते हुए पुट्टी लदी ट्रेलर अंदर से भारी मात्रा अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस की कार्यवाही से तस्करों में हड़कंप मचा गया है। पंजाब से बिहार 680 पेटी शराब के साथेक तस्कर को भी पुलिस ने सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेठमल गांव के समीप नेशनल हाईवे 19 से चेकिंग के दौरान बरामद किया गया, बिहार में इस अवैध शराब की कीमत एक करोड़ से अधिक आकी जा रही है।

चंदौली जिले के सैयदराजा थाने की पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम ने गुरूवार को जांच के दौरान हाइवे पर जेठमल पुर गांव के पास से वाल पुट्टी लदे एक ट्रेलर ट्रक को जब्त कर लिया। वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस कर्मियों ने ट्रक में वाल पुट्टी के नीचे से पंजाब प्रांत निर्मित विभिन्न ब्रांड की 680 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया। जिसकी सही मूल्य 70 लाख रूपये बताया जा रहा हैं। जबकि बिहार में एक करोड़ अधिक रुपए में बेची जाती।इसके बाद पुलिस कर्मियों ने मौके से एक तस्कर को दबोच लिया। जो शराब की खेप को ट्रक में लोड करके बिहार प्रांत की तरफ जा रहा था।

गुरूवार को पुलिस लाइन में एसपी आदित्य लांग्हे ने शराब की बरामदगी और तस्कर के गिरफ्तारी का खुलासा किया।

उन्होने बताया कि हाइवें पर गुरूवार को जेठमलपुर के पास हाइवें पर सैयदराजा पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम वाहनों की जांच में जुटी थी। इसी बीच पुलिस कर्मियों ने एक ट्रेलर ट्रक को जांच के लिए रोक लिया। जिसके बाड़ी में वाल पुट्टी भरी हुइ बोरी लोड थी। लेकिन पुलिस कर्मियों ने आशंका जताते हुए पुट्टी की बोरियों को हटाया तो बड़े पैमाने पर अवैध शराब बरामद हुई। जिसकी संख्या 680 पेटी तथा मात्रा छह हजार लीटर थी। इसके बाद पुलिस टीम ने मौके से एक तस्कर को दबोच लिया। जिसकी शिनाख्त पंजाब प्रांत के तरणताल जिले के जुगराज सिंह के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया कि पंजाब राज्य से सस्ते दाम पर शराब को खरीदकर बिहार ले जाकर उँचे दामों मे बेचते हैं। क्योकि बिहार मे शराब मे बंदी के कारण शराब की अच्छी कीमत मिल जाती है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया की तस्करों के इतिहास को खंगाला जा रहा है। पंजाब से बिहार के तार को जोड़ने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।जो लोग इसके शामिल होंगे उन सभी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News