Chandauli News: मैजिक में सवार लोगों को देख थानाध्यक्ष रह गए दंग,फिर किया यह कार्य
Chandauli News: चन्दौली जनपद के चहनियां चौराहे पर बलुआ थानाध्यक्ष डॉ आशीष मिश्रा द्वारा गहन चेकिंग की जा रही थी तभी एक मैजिक महिलाओं एवं बच्चों से भरी थी;
Chandauli News: चंदौली जनपद के जानिए बाजार में गुरुवार को स्वयं कल व थाना अध्यक्ष डॉ आशीष मिश्रा द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि इस दौरान कामाख्या देवी से महिलाएं और बच्चे एक मैजिक गाड़ी से दर्शन कर जालूपुरा वाराणसी के लिए जा रहे थे तभी उनकी योग उसे मैजिक गाड़ी पर पड़ी गाड़ी को रोककर उसे पर सवार लोगों को नीचे उतरा तो उसमें कल छोटे बड़े मिलाकर 38 लोग निकले जिसे देखकर थाना अध्यक्ष दंग रह गए और मैजिक चालक को नसीहत देते हुए गाड़ी कोशिश करने की कार्यवाही किया।
चन्दौली जनपद के चहनियां चौराहे पर बलुआ थानाध्यक्ष डॉ आशीष मिश्रा द्वारा गहन चेकिंग की जा रही थी तभी एक मैजिक महिलाओं एवं बच्चों से भरी थी । जिसके ऊपर लगे स्टेंड पर भी कुछ बैठे थे, यह देखकर बलुआ थाना अध्यक्ष ने नीचे उतारने के लिये रोका तो देखा कि मैजिक पिछे से इतनी भरी थी कि लोग बैठ नहीं सकते थे जब सभी को उतार कर देखा तो उस गाड़ी छोटी सी मैजिक गाड़ी में कुल छोटे बड़े मिलाकर 38 लोग सवार थे । जो गहमर के कामाख्या देवी से दर्शन कर वापस वाराणसी जिले के जाल्हूपुर जा रही थी ।
चहनिया चौराहे जा गुरुवार शाम को जब बलुआ थाना अध्यक्ष डॉक्टर आशीष मिश्रा चेकिंग कर रहे थे तभी मैजिक गाड़ी को रुकवा कर सभी महिलाओं एवं बच्चों को उतारा तथा मैजिक को बलुआ थाने ले जाकर शीज कर दिया। गाड़ी में सवार सभी लोगों को ऑटो में बैठकर उनके घर जालूपुरा सकुशल भेजने का कार्य किया।
बलुआ थाना प्रभारी ने बताया कि डाला वाला एक छोटी सी मैजिक में छोटे बड़े मिला कर कुल 38 लोग सवार थे कहीं दुर्घटना हो जाती तो कितनी समस्याएं हो सकती है,इसलिए लोगों को उतार कर ऑटो से जालूपुरा भिजवाया गया तथा मैजिक को बंद कर दिया गया है।
प्रदेश में कई जगह डाला वाली गाड़ियों में आवश्यकता से अधिक बैठकर यात्रा के दौरान दुर्घटना हुई है और एक साथ कई मौत को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिया है कि समान ढोने एवं ट्रैक्टर पर आवश्यकता से अधिक सवार लोगों पर नजर रखी जाए,ताकि किसी के साथ कोई दुर्घटना ना हो सके।