Chandauli News: बैंक मित्र को आंख में स्प्रे मारकर हुई 50 हजार की लूट, पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी
Chandauli News: बलुआ थाना क्षेत्र में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से आंख में स्प्रे मारकर 50 हजार की लूट के साथ-साथ बैग में रखें हुए सामान लेकर बाइक से लुटेरे फरार हो गए और पीड़ित द्वारा 112 पर सूचना देकर पुलिस बुलाई गई।;
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से आंख में स्प्रे मारकर 50 हजार की लूट के साथ-साथ बैग में रखें हुए सामान लेकर बाइक से लुटेरे फरार हो गए और पीड़ित द्वारा 112 पर सूचना देकर पुलिस बुलाई गई। मौके पर पहुंची 112 व बलुआ पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
बता दे की बलुआ थाना क्षेत्र के डेवडा गांव निवासी प्रमोद प्रजापति अपनी मजीदहा स्थित ग्राहक सेवा केंद्र को सोमवार शाम को बंद करके अपने घर जा रहे थे। कि रास्ते में बल्लीपुर डेवडा के बीच में आरओ प्लांट से पहले घात लगाए बैठे बाइक सवार लुटेरों ने अपाचे गाड़ी से पीछा किया और दो बाइक पर सवार दो व्यक्ति द्वारा स्प्रे केमिकल से उनके आंख पर मार दिया गया। जिससे प्रमोद को कुछ दिखाई नहीं दिया उसके बाद लुटेरे बैग छीन कर फरार हो गए। इसकी सूचना पीड़ित द्वारा तत्काल 112 नंबर तथा बलुआ पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
वही बताया जा रहा है कि बैंक मित्र से 50 हजार रुपए,एटीएम मशीन, फिंगर मशीन व एक मोबाइल जिस बैंक का काम करते थे उसे छीनकर लुटेरे भाग गए ।
इस संबंध में पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों की खोजबीन की जा रही है ।
इस संबंध में बलुआ थाना प्रभारी डॉ आशीष मिश्रा ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 50 हजार की लूट होने की बात कही जा रही है। मामले की जांच की जा रही है,जल्द ही लुटेरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी और ऐसे अंजाम देने वाले लुटेरे ज्यादा दूर तक नहीं भाग सकते पुलिस भी उनके पीछे लगे है।