Chandauli News: चोरी करते समय चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा रंगे हाथ,खुल गई कई चोरियों का राज

Chandauli News: सैयदराजा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में बीती रात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था कि एक चोर अजय वर्मा को रंगे हाथ ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2025-03-17 12:23 IST

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जनपद कैसे सैयदराजा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में बीती रात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था कि एक चोर अजय वर्मा को रंगे हाथ ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया, जबकि और चोर मौका देखकर फरार हो गए चोर पकड़े जाने की सूचना के बाद आसपास के लोगों की भी जुट गई और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।पकड़े गए चोर ने कई चोरी की घटनाओं को कबूल किया और ग्रामीणों ने चोर को पुलिस के हवाले सुपुर्द कर दिया।

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ गया है कि दिन और रात घरों में घुसकर चोरी करने तथा मंदिर के दान पेटी को निशाना बनाया जा रहा था । कल्याणपुर ग्राम सभा में बीती रात ग्रामीणों द्वारा चोरी कर रहे चोर को पड़कर पुलिस के हवाले किया गया । तब जाकर कई चोरियों का खुलासा हुआ।

कल्याणपुर ग्राम सभा के छत्रपुरा मौजा में चोर, चोरी करने के लिए घर में घुसा था,जिसे रंगे हाथ अजय वर्मा पुत्र विजय वर्मा मिश्रपूरा निवासी पकड़ लिया गया।वही अन्य चोरों में अमन पुत्र घासी पासवान सहित कुछ लोग मौके से फरार हो गए । वहीं परिजन द्वारा इसकी सूचना 112 पर की गई साथ ही साथ सैयदराजा थाना प्रभारी को भी दी गई। जिस पर पुलिस अजय वर्मा को थाने लाकर विधिक कार्यवाही में जुट गई।

वहीं पकड़े गए अजय वर्मा ने क्षेत्र में हुई कई चोरियों का खुलासा भी किया ।

इस संबंध में सैयदराजा थाना अध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा एक चोर को पकड़ा गया है जिससे पूछताछ की जा रही है।

Tags:    

Similar News