Chandauli News: घाट पर गाड़ी खड़ा करके गया गंगा में स्नान करने,फिर हो गया यह कार्य

Chandauli News: घटना की जानकारी परिजनों को भी दिया गया।सूचना के बाद पिता,पत्नी व पुत्र पुत्री भी रोते बिलखते हुए गंगा घाट पर पहुंच गए।;

Update:2025-03-17 13:58 IST

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के स्थानीय गंगा घाट पर सोमवार को एक ऐसी दर्द विदारक घटना घटी,सुनने के बाद सभी लोग दंग रह गए।वाराणसी जनपद के बर्थरा गांव के निवासी पवन गुप्ता अपनी गाड़ी से आए और गंगा घाट पर गाड़ी खड़ा करके घाट पर अपने कपड़े को निकाल कर स्नान करने लगे, इसी दौरान गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।सूचना के बाद रोते बिलखते परिजन भी पहुंच गए।

आपको बता दे की चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के स्थानीय गंगा घाट पर सोमवार को बरथरा गांव के निवासी पवन गुप्ता अपनी गाड़ी से पहुंचकर कपड़ा निकालते हुए गंगा में स्नान करने के लिए गए थे। इसी दौरान गहरे पानी में जाने से डूबने लगे, डूबने की घटना को देखकर मछली मार रहे मछुआरे जल्दी से पहुंचना चाहे लेकिन पहुंचने में देर हुई जिसका परिणाम रहा की मछुआरों ने गंगा के अंदर से डूबे हुए पवन गुप्ता को तत्काल खोज निकाला लेकिन बाहर निकालने के बाद कुछ देर होने के कारण मौत हो चुकी थी।

मौत होने पर तत्काल बलुआ थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंच गए और मौजूद गाड़ी तथा कपड़ों में रखे गए सामान मृतक की पहचान पवन गुप्ता के नाम के रूप में हुई।घटना की जानकारी परिजनों को भी दिया गया।सूचना के बाद पिता,पत्नी व पुत्र पुत्री भी रोते बिलखते हुए गंगा घाट पर पहुंच गए। बलुआ थाना अध्यक्ष डॉ आशीष मिश्रा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

इस संबंध में डॉ आशीष मिश्रा में बताया कि पवन गुप्ता अपनी गाड़ी खड़ा कर स्नान कर रहा था इसी दौरान उसकी मौत हो गई।शव को कब्ज में लेकर zपोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार मृतक दो-तीन दिन से किसी कारण से परेशान चल रहा था,: लेकिन कपड़ा निकाल कर मारा था ।

Tags:    

Similar News