Chandauli News: एसपी के निशाने पर फिर आए कार्यखास, शिकायत के बाद हुई काले पानी की सजा
Chandauli News Today: थाने पर तैनात बंटी सिंह व सदर थाने पर तैनात सुनील सिंह सहित पांच लोगों को काले पानी की सजा के तौर पर चक्करघट्टा एवं नौगढ़ भेज दिया।;
Chandauli News Today SP Sentenced The Corrupt Police Officers to Black Water Punishment
Chandauli News: चंदौली जनपद के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने लगातार जनपद की पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त एवं भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए पुलिस कर्मियों की नकेल कसते रहे हैं। एसपी ने जनपद में कार्यभार ग्रहण करने के बाद सभी थाने पर सिक्का जमा कर वसूली करने वाले कार्यखासों सहित लगभग 50 से अधिक लोगों को एक साथ जिले से बाहर किया था, उसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप सी मच गई थी, उसके बाद से थाने पर कोई भी सिपाही सेटिंग का कार्य करने से कतरा रहा था, लेकिन धीरे-धीरे समय बीतने के बाद फिर कार्यखास वसूली का मकड जाल को फिर फैलाना चालू कर दिए थे। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यशैली का एक बार पुनः परिचय देते हुए सकलडीहा के थाने पर तैनात बंटी सिंह व सदर थाने पर तैनात सुनील सिंह सहित पांच लोगों को काले पानी की सजा के तौर पर चक्करघट्टा एवं नौगढ़ भेज दिया।
आपको बता दे की चंदौली जनपद के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे फिर एक बार भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों पर नकेल कसने के लिए कार्यवाही करते हुए थाने के दो कार्यखासों सहित पांच लोगों को इधर से उधर करते हुए उनको सबक सिखाने का कार्य किया है। पुलिस अधीक्षक को जब भी पुलिस कर्मियों के गलत कार्य करने की शिकायत मिलती है उनके गतिविधियों की वह जांच कराते हैं उसके बाद अपने कार्यशैली के अनुसार उनको सबक सिखाने के लिए सजा स्वरूप पोस्टिंग करते हैं।अभी तक के चंदौली के इतिहास में कोई भी ऐसा पुलिस अधीक्षक नहीं देखने को मिला जो कि जनपद के थानों पर पैर जमा कर भ्रष्टाचार करता था,ऐसे लगभग 50 लोगों को सजा के तौर पर जिले से बाहर का रास्ता दिखाया था। पुलिस अधीक्षक के कार्य शैली से पुलिस महकमे में हड़कंप मची थी, लेकिन अपने आदत से मजबूर पुलिसकर्मी फिर से थाने पर वसूली का साम्राज्य फैलाना चालू कर दिए थे,की पुलिस अधीक्षक ने दो कार्यकास सकलडीहा थाने पर तैनात बंटी सिंह तथा सदर थाने पर तैनात सुनील सिंह को काले पानी की सजा के तौर पर नौगढ़ एवं चकरघट्टा का रास्ता दिखाया है।इनके साथ और तीन पुलिस कर्मियों को भी इधर उधर कर दिया। सैयदराजा थाने में तैनात अनुज चौधरी को पुलिस लाइन के कार्यालय से संबद्ध किया गया है।इस कार्यवाही से फिर एक बार पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि इन पुलिस कर्मियों की शिकायत मिली थी इसके बाद उनकी जांच कराई गई तो उन लोगों की गलत कार्यों में संलिप्तता पाई गई, जिसको देखते हुए इस तरह की कार्यवाही की गई है।जो भी लोग गलत कार्यों में सम्मिलित पाए जाएंगे उनके खिलाफ इसी तरह की कार्यवाही की जाएगी।