Chandauli News: भागते समय पशु तस्करों का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त,नदी में कूदने से एक तस्कर की मौत
Chandauli News: सैयदराजा थाना क्षेत्र के यूपी बिहार बॉर्डर नौबतपुर स्थित ग्राम नशा नदी की पुल पर अज्ञात वाहन से टक्कर होने के बाद पशु तस्करो की पुल से कूद कर भागने के चक्कर में एक की मौके पर ही मौत हो गई।;
Chandauli News: चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के यूपी बिहार बॉर्डर नौबतपुर स्थित ग्राम नशा नदी की पुल पर अज्ञात वाहन से टक्कर होने के बाद पशु तस्करो की पुल से कूद कर भागने के चक्कर में एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक को सहयोगी तस्कर लेकर फरार हो गए।सैयदराजा पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई। यह घटना पुलिस चेकिंग से बचने के लिए भागने के दौरान बताई जा रही है।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र के यूपी बिहार बॉर्डर के कर्मनाशा नदी के पुल पर लग्जरी यात्री वाहन में गोवंशों को लेकर भगा रहे थे तभी तस्करों के वाहन की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई ।
जिससे घबराकर गो तस्कर भागने के चक्कर में कर्मनाशा नदी के पुल से नीचे कूद गए पुल की गहराई ज्यादा होने के कारण एक तस्कर की मौके पर ही मौत हो गई । घायल ड्राइवर तस्कर को पीछे से आ रहे सहयोगी कार ने लाद कर फरार हो गई।
ग्रामीणों का कहना है कि घायल व्यक्ति को पीछे से आई कार द्वारा उठाकर ले जाया गया।
वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने जब देखा तो यूपी बिहार बॉर्डर होने के कारण यह घटना बिहार क्षेत्र में है, लेकिन बिहार पुलिस द्वारा इसमें कोई कार्यवाही न किए जाने के बाद लगभग 2 घंटे के बाद सैयदराजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गोवंश से भरी टेंपो ट्रैवलर को सैयदराजा थाने ले आई। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
जबकि प्रत्यक्षदर्शियों की मानी जाए तो पुलिस द्वारा पशु तस्करों की गाड़ी का पीछा करते समय ट्रक से टक्कर होने के बाद तस्कर पुलिस से बचने के लिए नदी में कूद गए जिससे की मौत हो गई, दूसरा घायल हो गया। मृतक तस्कर को तत्काल मोर्चरी हाउस भेज दिया गया था।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि एक गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है।जब वहां मौके पर पहुंचे तो देख की टेंपो ट्रैवलर में गोवंश पड़े हुए हैं और एक व्यक्ति पुल के नीचे मरा पड़ा था।
वही ग्रामीणों ने यह भी बताया कि एक व्यक्ति को लोकेशन देने वाले व्यक्ति गाड़ी में लेकर फरार हो गई। लगभग 16 की संख्या में गोवंश है और मरने वाले व्यक्ति किया नाम पता अभी तक ज्ञात नहीं हुआ है।