Chandauli News: डंपर ने साइकिल सवार छात्रा को रौंदा,मौत
Chandauli News: सैदुपुर बाजार से वापस आ रही कक्षा 10 की छात्रा को तेज रफ्तार आ रही डंपर में पीछे से टक्कर मार दिया मारते हुए इस कदर रौद दिया की ,छात्रा के शरीर के चिथड़े उड़ गए, जिसे देखकर लोगों की रूह काप गई।
Chandauli News: चंदौली जनपद के चकिया कोतवाली क्षेत्र के चकिया इलिया मार्ग पर रविवार को सायंकाल सैदुपुर बाजार से वापस आ रही कक्षा 10 की छात्रा को तेज रफ्तार आ रही डंपर में पीछे से टक्कर मार दिया मारते हुए इस कदर रौद दिया की ,छात्रा के शरीर के चिथड़े उड़ गए, जिसे देखकर लोगों की रूह काप गई। दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर भाग रहा था कि आसपास के लोगों ने दौड़ा कर दो लोगों को पकड़ कर पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ट्रक सहित शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के चकिया इलिया मार्ग पर रविवार को सायंकाल सरैया गांव के समीप सैदुपुर बाजार से लौट रही खरौजा गांव के निवासी अजय कुमार की 17 वर्षी पुत्री अलका साइकिल से आ रही थी कि इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार आ रही डंफर ने उसे रौंद दिया।इस कदर रौंदा की उसके शरीर की छिथड़े उड़ गए, जिसे देखने के बाद लोगों की रूह कांप गई।
इस घटना के बाद तत्काल डंपर चालक डंपर रोक कर भागने लगा, डंपर से दो लोग भाग रहे थे कि आस पास के लोगों ने दोनों को दौड़कर पकड़ लिया और पिटाई भी करने लगे, घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और पकड़े गए दोनों लोगों को गिरफ्तार करते हुए ट्रक को भी कब्जे में ले लिया।
छात्रा के शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया आसपास के ग्रामीणों में तेज रफ्तार के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर आक्रोश रहा, लेकिन पुलिस के समझाने के बाद लोग मान गए और ट्रक चालक पर कार्यवाही के लिए पुलिस से दवाव बनाया।