Chandauli News: फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी करने वाले गुरु जी लोग पर लटकने लगी तलवार, शिकायत पर बैठी कमेटी

Chandauli News: इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल चंदौली के बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रकाश सिंह को जांच करने का निर्देश दिया है।

Report :  Ashvini Mishra
Update:2025-01-02 09:43 IST

फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी करने वाले पर लटकने लगी तलवार  (photo: social media )

Chandauli News: चंदौली जनपद में उर्दू विशिष्ट बीटीसी 2005, 06 की भर्ती के दौरान फर्जी पिछड़े जाति प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरी पाने वाले लगभग दर्जन लोगों के खिलाफ मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर शिकायत की गई है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को जांच के लिए निर्देशित किया है। जांच के लिए कमेटी बना दी गई है और फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वालों के जाति प्रमाण पत्र की जांच की जाएगी।फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी करने वालों पर तलवार लटकने लगी है।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद में उर्दू विशिष्ट बीटीसी 2005...6 में हुई शिक्षक भर्ती के दौरान सामान्य वर्ग के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा फर्जी तरीके से पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र बनाकर शिक्षा विभाग में नौकरी करने का आरोप लगा है। जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर मुगलसराय के एक व्यक्ति ने किया है। इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल चंदौली के बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रकाश सिंह को जांच करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी करने वालों की जांच के लिए सुनवाई निश्चित की है। सुनवाई के दौरान फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी करने वालों की मूल पत्रावलियों की जांच की जाएगी तथा उनके जाति प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए तहसील को भेजा जाएगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया है कि मुख्यमंत्री ज नसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत मिली है कि जिले में पिछडे वर्ग प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बनवाकर्षण सामान्य वर्ग के लोगों द्वारा नौकरी की जा रही है। उनके प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी और तहसील से भी वेरिफिकेशन कराया जाएगा अधिकतर मामले सकलडीहा तहसील से जुड़े हुए हैं ।

मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी

इस संबंध में जब सकलडीहा के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि विभाग से जांच के लिए आएगा तो सभी की गहनता से जांच कराई जाएगी। जो भी फर्जी तरीके से जाति प्रमाण पत्र बनाने वाले तथा बनवाने वाले दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News