Chandauli News: मुगलसराय रोडवेज के पास खोये के नाम पर परोसा जा रहा है जहर, छापेमारी से खुला राज
Chandauli News: मुगलसराय रोडवेज के पास से खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली खोया बनाने के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए तीन गाड़ियों से लगभग 25 कुंटल पाउडर से बना हुआ खोया बरामद कर, तालाब में नष्ट किया ।;
Chandauli News: चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) रोडवेज के पास से खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली खोया बनाने के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए तीन गाड़ियों से लगभग 25 कुंटल पाउडर से बना हुआ खोया बरामद कर, तालाब में नष्ट किया । मशीन के जांच के बाद नकली खोवा की पहचान हुई और अधिक मुनाफा कमाने के लिए इस नकली खोवा के माध्यम से लोगों को जहर परोसा जा रहा है।
आपको बता दे कि चंदौली के खाद्य सुरक्षा विभाग को मिली शिकायत के आधार मुगलसराय बाजार के रोडवेज बस स्टैंड के समीप से तीन पिकप से लगभग 25 कुंतल नकली खोवा को जप्त करते हुए उसे समीप के तालाब में नष्ट किया गया। जब्त किए गए मिलावटी खोये की कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी गई है। खाद्य सुरक्षा के सहायक आयुक्त कुलदीप सिंह के नेतृत्व में की गई ।
यह कार्रवाई त्योहारी सीजन में मिठाई की बढ़ती मांग के दौरान की गई है, जब अक्सर मिलावटी खाद्य पदार्थों का कारोबार बढ़ जाता है। इस तरह के नकली खोये का इस्तेमाल मिठाइयों में किया जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक हो सकता है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे केवल प्रामाणिक दुकानों से ही मिठाइयां खरीदें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें।
इस संबंध में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया है शिकायत के बाद नकली खोवे की गाड़ियों को मुगलसराय थाना अध्यक्ष की देख देख रख में पकड़ा गया। जब उसे मशीन से खोवा चेक किया तो उसका कलर काला हो गया,इससे से सिद्ध हो रहा है कि यह पूरी तरह से मिलावटी खोवा है, पाउडर एवं रिफाइन के माध्यम से इसे तैयार किया गया है। गाड़ी से कोई भी खोवा का मालिक नहीं पकड़ा गया ,गाड़ी के चालक के आधार पर मालिक का पता चल गया है। नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। विभाग के अधिकारीयो द्वारा खोवा को तालाब में नष्ट कराया गया मौके पर फूड विभाग के सभी अधिकारी कमल निवास त्रिपाठी, फूड इंस्पेक्टर अरविंद , मौजूद रहे।