Chandauli News: अनियमित दिनचर्या,खान पान सही नहीं होने से बढ़ रहे हृदय रोगी,जानिए क्या करना चाहिए
Chandauli News: मेडिकल कैंप गरीबों में बढ़ रहे रोगों को देखते हुए समाजसेवी रमेश सिंह फौजी के सौजन्य से आयोजित किया गया। जनता सेवा सदन हॉस्पिटल मथेला चहनिया द्वारा आयोजित नि:शुल्क शिविर में कुल दो सौ रोगियों की जांच की गई।;
Chandauli News_ (Photo Social Media
Chandauli News: जनपद के चहनिया क्षेत्र स्थित रामगढ़ शारदा कटरा में जनता सेवा सदन अस्पताल की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह मेडिकल कैंप गरीबों में बढ़ रहे रोगों को देखते हुए समाजसेवी रमेश सिंह फौजी के सौजन्य से आयोजित किया गया। जनता सेवा सदन हॉस्पिटल मथेला चहनिया द्वारा आयोजित नि:शुल्क शिविर में कुल दो सौ रोगियों की जांच की गई। रोगियों में अधिकांश हृदय रोग से पीड़ित रोगी थे। हृदय रोगियों को रोग से बचने और नियंत्रण के लिए जानकारी देते हुए स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
आपको बता दे की आदमी दिनचर्या के चलते रोगियों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है जिसको लेकर डॉ अमरेश्वर दास कुशवाहा तथा छह सदस्यीय टीम ने रोगियों की जांच की और उचित परामर्श दिया। जांच में आधे से अधिक रोगियों का ईसीजी भी किया गया। नि:शुल्क कैंप की जानकारी के बाद खासकर हृदय रोग से पीड़ित लोगों की भीड़ जुट गयी। कैंप के बाद चिकित्सक अमरेश्वर दास ने बताया कि रमेश सिंह फौजी के नेतृत्व में नि:शुल्क कैंप लगावाया गया।डॉ ने बताया कि अनियमित दिनचर्या और अनुचित खान पान के कारण हृदयरोग के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
कैंप में हृदयरोग से बचाव व ससमय उपचार के लिए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया। बताया कि इसमें सबसे ज्यादा मरीज आंख, कान,कमर,घुटना, दांत,ब्लड शुगर, एवं ब्लडप्रेशर के रोगी मिले। हृदयरोग से सीधा संबंध है,जी मिचलाना,सीने का दर्द, बाएं हाथ में दर्द,अनायास पसीना आना,छोटी छोटी बातों में घबराहट आदि हृदयरोग के लक्षण है।इस प्रकार की शिकायत रहने पर तुरंत ही चिकित्सीय परामर्श लें। विलंब होने या लापरवाही करने पर परेशानी बढ़ सकती है।बताया कि खान-पान में घी,अत्यधिक मसाला,रेड मीट आदि का सेवन न करें।साथ ही नियमित योगा व व्यायाम को दिनचर्या में शामिल करने की जरूरत है। वहीं सत्तर वर्ष के ऊपर के वृद्ध लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। टीम में डॉ देवानंद गुप्ता,आयुष्मान सहायक धर्मेंद्र पाल,विपिन कुमार,शनि कुमार,बंदना मौर्या,सोनू कुशवाहा,लक्ष्मी यादव शामिल रहे।