Chandauli News: DDU रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के हत्थे चढ़ा अंतरप्रांतीय हथियार तस्कर, भारी मात्रा में असलहा व कारतूस बरामद
Chandauli News: पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को तलाशी अभियान के दौरान जीआरपी ने एक अंतरप्रांतीय हथियार तस्कार को हिरासत में ले लिया। उसके पास से भारी मात्रा में असलहा व कारतूस बरामद किया गया।;
DDU रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने तस्कर को किया गिरफ्तार- (Photo- Newstrack)
Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को तलाशी अभियान के दौरान जीआरपी ने एक अंतरप्रांतीय हथियार तस्कार को हिरासत में ले लिया। उसके पास से भारी मात्रा में असलहा व कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह बिहार प्रांत में अनजान व्यक्ति से अवैध तमंचे खरीद कर अन्य प्रांतों में ले जाकर महंगे दामों में इसे बिक्री कर लाभ कमाता है।
अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी. पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे राहुल राज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अभिषेक कुमार यादव के द्वारा आगामी महाकुंभ वर्ष 2025 के दृष्टिगत अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात सिंह के पर्यवेक्षण में सुनील कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना डीडीयू व प्रदीप कुमार रावत प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के निर्देशन में थाना जीआरपी डीडीयू के उप निरीक्षक स्वतंत्र सिंह अपने जवानों के साथ बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चला रहे थे।
जीआरपी के जवानों ने शक के आधार युवक को पकड़ा
स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1/2 पर हाबड़ा एण्ड की तरफ रोलिंग हट से 5 -10 कदम की दूरी पर पूर्व दिशा की ओर मौजूद जीआरपी के जवानों को एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। जीआरपी जवानों को अपनी तरफ आता देख युवक घबराने लगा जिससे जीआरपी जवानों को शक हुआ।
जब युवक के बैग की तलाशी ली गई तो बैग में रखा सामान देखकर सभी भौंचक्के हो गए।बैग में 4 अदद नाजायज देशी तमंचा 315 बोर 4 अदद नाजायज देशी तमंचा 312 बोर 10 अदद नाजायज जिंदा कारतूस 315 बोर, 8 अदद नाजायज जिंदा कारतूस 312 बोर और 2 अदद प्रतिबंधित चाकू लोहे की रखी हुईं थीं।
अवैध तमंचे बिहार में करता था सप्लाई
युवक को जीआरपी थाने लाकर जब पूछताछ की गई तो पकड़े गए युवक ने अपना नाम मूल चंद्र विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय चौथी विश्वकर्मा बताया। वह जौनपुर जिले के थाना सराय ख्वाजा ग्राम कंदरापुर का रहने वाला है। युवक ने यह भी बताया कि वह समीपवर्ती राज्य बिहार में अनजान व्यक्ति से अवैध तमंचे लाकर विभिन्न प्रांतों में सप्लाई करता है।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के पास से भारी मात्रा में नाजायज असलहा व कारतूस बरामद हुआ है।अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय थाना पर मु.अ.स.01/25 धारा 3/ 4/ 25 आयुध अधिनियम में पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।साथ ही इस सम्बंध में और भी जानकारी की जा रही है।मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।