Chandauli News: जनपद का गौरव बढ़ाने वाली हर्षिता को विधायक सुशील सिंह ने किया सम्मानित, जानिए कितनी बड़ी है उपलब्धि

Chandauli News: चंदौली जनपद के मुगलसराय की रहने वाली हर्षिता सिंह ने बिहार लोक सेवा आयोग में टॉप कर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए जनपद का गौरव बढ़ाया है।

Report :  Ashvini Mishra
Update:2024-12-04 09:19 IST

हर्षिता को विधायक सुशील सिंह ने किया सम्मानित   (फोटो: सोशल मीडिया )

Chandauli News: चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रविनगर निवासी हर्षिता सिंह के बिहार पीसीएस-जे टॉप करके पहला रैंक हासिल करके चंदौली जनपद का ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का सम्मान बढ़ाया है। ऐसी होनहार टॉपर को सम्मानित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने उनके घर पहुंचकर इस बड़ी उपलब्धि पर उन्हें उज्जवल भविष्य की कामना किया।

बता दें कि चंदौली जनपद के मुगलसराय की रहने वाली हर्षिता सिंह ने बिहार लोक सेवा आयोग में टॉप कर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए जनपद का गौरव बढ़ाया है। जनपद की निवासी इस बड़ी उपलब्धि पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने घर जाकर उन्हें सम्मानित करने के साथ-साथ कहा कि इनके द्वारा यूपी की बेटी होने का जो गौरव प्राप्त किया है वह काबिले तारीफ है। इसलिए पूरा प्रदेश ऐसे होनहार बिटिया को सम्मानित करता है।

सभी जनपद वासियों को गर्व

सुशील सिंह ने कहा कि प्रथम रैंक लाना, अपने जनपद चंदौली में नाम रोशन करना हम सभी जनपद वासियों को उन पर गर्व है । हर्षिता सिंह जिला ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। जब सैयदराजा विधायक ने हर्षिता सिंह से पूछे आगे आपका क्या उद्देश्य है । हर्षिता सिंह ने बताया कि मेरा उद्देश्य पीड़ितों को तुरंत न्याय दिलाना हमारी प्रथम प्राथमिकता रहेगी, ताकि गरीब व लाचार लोगों को न्यायालय के लिए चक्कर न लगाने पड़े। इस मौके पर हर्षिता के पिता मनीष कुमार सिंह,माता वंदना सिंह , विशाल तिवारी, मृत्युंजय सिंह दीपू,और छोटे भाई हर्ष प्रताप सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News