Chandauli News: सब्जी की आड़ में चल रहा था अवैध शराब की कारोबार, 900 लीटर शराब बरामद

Chandauli News: कंदवा थाना प्रभारी हरिनारायण पटेल मय हमराह व स्वाट/सर्विलांस को मखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन जिसमें कोई अवैध वस्तु होने की संभावना है जो जमनिया गाजीपुर से थाना कन्दवा क्षेत्र होते हुए बिहार राज्य जाने वाला है।

Report :  Ashwani
Update: 2024-08-13 13:11 GMT

Chandauli News (Pic: Newstrack)

Chandauli News: चन्दौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कन्दवा हरिनारायण पटेल मय हमराह द्वारा बीती रात्रि में मुखबिर की सूचना के आधार पर यूपी बिहार अन्तर्राजीय सीमा ककरैत पुलिस चेकिंग पोस्ट के पास नहर पुलिया से 01 अभियुक्त को पिकअप वाहन में सब्जी के कैरेट के नीचे छिपाई गयी कुल 106 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (कुल मात्रा 934.92 लीटर) व 02 फर्जी वाहन नम्बर प्लेट बरामद करते हुये गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर आबकारी अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।

कंदवा थाना प्रभारी हरिनारायण पटेल मय हमराह व स्वाट/सर्विलांस को मखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन जिसमें कोई अवैध वस्तु होने की संभावना है जो जमनिया गाजीपुर से थाना कन्दवा क्षेत्र होते हुए बिहार राज्य जाने वाला है। उपरोक्त सूचना के आधार पर थाना कन्दवा व स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा संयुक्त टीम रुप से ककरैत पुलिस चेकपोस्ट के पास नहर पुलिया पर संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन जिसमें पुलिस को चकमा देने के लिए सब्जी के कैरेट रखे गये थे। चेंकिग के दौरान मौजूदा पुलिस टीम द्वारा सब्जी के कैरेट को हटाकर देखा गया तो पॉलिथिन के नीचे 106 पेटी विभिन्न ब्रांडो की अंग्रेजी शराब( लगभग 934.92 लीटर) बरामद की गयी। मौके से अन्तर्राजीय शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उक्त शराब को वह हरियाणा से खरीदकर बिहार राज्य ले जाकर ऊँचे दामों में बेच कर लाभ कमाता है, जिससे अपना जीवन यापन करता है। अभियुक्त ने फर्जी नंबर प्लेट के विषय में बताया गया कि पुलिस को चकमा देने के लिए नबंर प्लेटो की अदला बदली करके तस्करी की घटना को अंजाम देने वाला था। गिरफ्तार अभियुक्त राहुल सिंह पुत्र राजू सिंह उम्र 25 वर्ष नि0 C-10C श्रीनिवास नगर थाना मुरलीपुरा जिला जयपुर राजस्थान तथा मूल निवासी टेमई का पुरा थाना मेजा जनपद प्रयागराज का निवासी है। पिकप गाड़ी में 106 पेटी(विभिन्न ब्रांड) अवैध अंग्रेजी शराब (कुल मात्रा 934.92 लीटर) कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपये है। गिरफ्तारी करने वाले में प्र0नि0 हरिनारायण पटेल थाना कन्दवा जनपद चन्दौली तथा स्वाट टीम प्रभारी/सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 आशीष मिश्रा शामिल रहे।

Tags:    

Similar News