Chandauli News: न्यूज ट्रैक की खबर का हुआ असर,रात भर दौड़ती रही अधिकारियों की टीम,जन क्यों
Chandauli News; अवैध खनन करने वाले को जब अपने नेटवर्क से पता चला की टीम छापेमारी करने के लिए निकली है तो अपना जेसीबी ट्रैक्टर लेकर भागने लगे पूरी रात अधिकारियों की टीम अवैध खनन करने वालों की खिलाफ अभियान चलाती रही लेकिन मौके पर कोई नहीं मिला।
Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील क्षेत्र के बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत रात के अंधेरे में अवैध खनन का धंधा जोरों पर किया जा रहा है जिसकी खबर न्यूज़ ट्रैक में लगने के बाद उच्च अधिकारियों ने संज्ञान दिया और उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने तत्काल नायब तहसीलदार के नेतृत्व में टीम गठित कर आधी रात को छापेमारी करने के लिए भेज दिया।
अवैध खनन करने वाले को जब अपने नेटवर्क से पता चला की टीम छापेमारी करने के लिए निकली है तो अपना जेसीबी ट्रैक्टर लेकर भागने लगे पूरी रात अधिकारियों की टीम अवैध खनन करने वालों की खिलाफ अभियान चलाती रही लेकिन मौके पर कोई नहीं मिला। उप जिलाधिकारी में संबंधित लेखपालों को खनन वाले क्षेत्र में रात्रि प्रवास के लिए निर्देशित भी किया है।
आपको बता देंगे चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील क्षेत्र के बलुआ थाना क्षेत्र में अंधेरे में अवैध रूप से खनन का कार्य चल रहा है इसकी खबर न्यूज़ ट्रैक में लगने के बाद हड़कंप मच गया,जिला अधिकारी ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी सकलडीहा को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। उप जिलाधिकारी में नायब तहसीलदार दिनेश शुक्ला के नेतृत्व में टीम भेज कर पूरी रात छापेमारी कराई लेकिन अवैध खनन करने वाले टीम पहुंचने से पहले ही फरार हो चुके थे,हालांकि उप जिलाधिकारी ने जहां-जहां खनन हुआ है वहां वहां के लेखपालों को खुदाई किए गए जमीनों की माफ कर और खुदाई करने वालों को चिन्हित करने के लिए निर्देश दिया है,तथा लेखपालों को खुदाई वाले क्षेत्र में रात्रि प्रवास के लिए भी कहा है,ताकि खुदाई करने वालों पर नकेल कसी जा सके।
इस संबंध में जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने बताया है कि खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और इस संबंध में थाना अध्यक्षों को भी लिखित आदेश दिया गया है कि आपके क्षेत्र में अगर कहीं खुदाई होती है तो तत्काल कार्रवाई करें और हम लोगों को सूचित भी करें रात को चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जो लोग मिल रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई भी किया जा रहा है। अवैध खनन को रोकने के लिए लेखपालों को क्षेत्र में रात्रि प्रवास करने का भी निर्देश दिया गया है जिसके क्षेत्र में खुदाई होगी उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।