Chandauli News: साइबर क्राइम रोकने के लिए जादूगर का अनूठा तरीका
Chandauli News: जादूगर ने एक बच्चे के कान से 10 का सिक्का गायब किया और दूसरे बच्चे के कान से वही सिक्का वापस निकाला दर्शकों ने ताली बजाई। समझाया इस तरीके से आप डिजिटल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं फोन पे, गूगल पे आदि एप द्वारा।;
Chandauli News: चन्दौली जनपद में एक्सियन संस्था द्वारा ग्रामीणों को साइबर फ्राड से जागरूक करने के लिए अनूठा तरीका अपनाते हुए जादूगर की जादूगरी से सबको सचेत किया गया। बताते चलें की केन्द्रीय संचार ब्यूरो सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार से पंजीकृत मशहूर मुन्ना जादूगर एन्ड पार्टी सीतापुर द्वारा जनपद चंदौली के चयनित ग्राम पंचायत में अपने जादुई करतब से जनमानस को वित्तीय साक्षरता, ऑनलाइन फ्रॉड, डिजिटल लेनदेन, स्वयं सहायता समूह आदि विषयों पर एक्सियन संस्था,उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, एचएसबीसी के समन्वय से ग्रामीण तक पहुंचकर समूह की महिलाओं के साथ-साथ ग्रामीणों को जादू के अद्भुत करिश्मा दिखाकर हंसाते हुए।
जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जादूगर ने जादू से एटीएम मशीन बनाकर रुपए निकालने का सुरक्षित तरीका बताया। किसी को अपने एटीएम का पासवर्ड ना बताने की सलाह दी। एक खाली थैली से मोबाइल बनाया और समझाते हुए कहा देखो यदि आपके मोबाइल पर किसी का मैसेज आता है ओटीपी या लुभावने एसएमएस या कॉल आती है तो उनसे सुरक्षित रहें।
जादूगर ने एक बच्चे के कान से 10 का सिक्का गायब किया और दूसरे बच्चे के कान से वही सिक्का वापस निकाल दर्शकों ने ताली बजाई। समझाया इस तरीके से आप डिजिटल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं फोन पे, गूगल पे आदि एप द्वारा। इस प्रकार जादू करने अनेकों खेल दिखाकर जन-मानस को जागरूक किया। इस मौके पर संबंधित संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे ग्राम प्रधान आंगनवाड़ी आशा बहू सहित स्वयं सहायता समूह सदस्य भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।