Chandauli News: सांसद दर्शना सिंह का प्रयास लाया रंग,धीना स्टेशन को मिली सौगात,जानिए क्या है खुशखबरी

Chandauli News: आपको बता दे कि राज्य सभा सांसद दर्शना सिंह ने 6 फरवरी को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर धीना रेलवे स्टेशन पर इन महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2025-02-24 19:31 IST

Chandauli News Today MP Darshana Singh Efforts Trains Will Stop Again at Dheena Station

Chandauli News: चंदौली जनपद के धीना स्टेशन के यात्रियों के लिए आज बड़ी खुशखबरी राज्य सभा सांसद व जनपद की निवासिनी दर्शना सिंह के प्रयास से मिली है। कोरोना काल के दौरान बंद चल रही हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस (13005/13006) और फरक्का एक्सप्रेस (15733/15734) का ठहराव अब पुनः धीना रेलवे स्टेशन पर होगा।इस कार्य के लिए चंदौली की निवासिनी राज्य सभा सांसद दर्शना सिंह के निरंतर प्रयासों और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के बाद संभव हुआ।

आपको बता दे कि राज्य सभा सांसद दर्शना सिंह ने 6 फरवरी को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर धीना रेलवे स्टेशन पर इन महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी। सांसद ने इस बात पर जोर दिया कि कोरोना महामारी के दौरान ये ट्रेनें बंद हो गई थीं, जिससे स्थानीय यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

धीना स्टेशन पर हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस और फरक्का एक्सप्रेस के ठहराव से क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। खासतौर पर वे यात्री जो कोलकाता, बिहार, पंजाब और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में सफर करते हैं, उनके लिए यह एक महत्वपूर्ण निर्णय साबित होगा।रेल मंत्रालय ने सांसद दर्शना सिंह की मांग को गंभीरता से लेते हुए इन ट्रेनों के ठहराव को पुनः बहाल करने का निर्णय लिया है। जल्द ही रेलवे की ओर से इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की जाएगी और नई समय-सारिणी जारी की जाएगी।

ट्रेन के रुकने की खबर से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। व्यापारियों, छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और आम यात्रियों ने सांसद दर्शना सिंह के इस प्रयास की सराहना की है। लोगों का कहना है कि इससे यात्रा की सुविधा बढ़ेगी और समय व धन की बचत होगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे सैकड़ों गांव जुड़े हुए हैं और हजारों यात्रियों को लाभ होगा। स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान बताया गया कि इससे पहले भी कई जनप्रतिनिधियों द्वारा धीना स्टेशन पर ट्रेन स्टॉपेज की मांग की जा चुकी थी, पर दर्शना सिंह के अथक और प्रभावी प्रयास से यह संभव हो सका है। चंदौली की जनता सांसद दर्शना सिंह के विकास कार्य से खुश होकर उनका बहुत-बहुत धन्यवाद दे रही है और योगी-मोदी की डबल इंजन सरकार को भी धन्यवाद दिया है।

सांसद दर्शना सिंह ने आश्वासन दिया है कि वे क्षेत्र की रेल सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगी। आने वाले दिनों में अन्य बंद पड़ी ट्रेनों और सुविधाओं को पुनः बहाल करने के लिए वे रेलवे अधिकारियों से चर्चा करेंगी। सांसद दर्शना सिंह ने ट्रैन स्टॉपेज को लेकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया और कहा की डबल इंजन की सरकार से उत्तर प्रदेश दिन प्रतिदिन मजबूत हो रहा है।

Tags:    

Similar News