Chandauli News: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में चालू,60 हजार से अधिक छात्र हो रहे हैं शामिल

Chandauli News: चंदौली जनपद में आन से यूपी बोर्ड की 82 परीक्षा केंद्रों पर हाई परीक्षा प्रारंभ हो गई है। 6 जोन तथा 15 सेक्टर में परीक्षा केंद्रों को बता गया है। हाई स्कूल में 30848 छात्र तथा इंटर में 29712 परीक्षार्थी, परीक्षा में शामिल हो रहे है।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2025-02-24 10:08 IST

Chandauli News (Image From Social Media)

Chandauli News: जनपद में पांच संवेदनशील तथा एक अति संवेदनशील सहित सभी केंद्रों की कंट्रोल रूम में चार एलडी टीवी तथा 7 कंप्यूटर के माध्यम से निगरानी की जा रही है। आपको बता दे की चंदौली जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा आज शुरु हो गई है, जिसमें 10वीं व 12वीं के छात्रों के लिए 82 केंद्रों पर परीक्षा कराई जा रही है। इस परीक्षा में कुल 60560 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सुचिता पूर्ण परीक्षा कराने के लिए पूरे परीक्षा केंद्रों को 6 जोन और 15 सेक्टर में जिला प्रशासन द्वारा निगरानी की जा रही है ।

वही स्ट्रांग रूम के माध्यम से 24 घंटे निगरानी करने के लिए टीम भी लगाई गई है। सोमवार से शुरू हुई परीक्षा में केंद्र बनाए गए विद्यालय पर छात्रों की भीड़ देखने को मिल रही थी । सुबह वाली पाली में हाई स्कूल की प्रारंभिक हिंदी एवं हिंदी की परीक्षा तथा दूसरी पाली में हेल्थ केयर की परीक्षा संपन्न होगी ।

वही इंटर की परीक्षा दूसरी पाली के है जिसमें प्रारंभिक हिंदी तथा सामान्य हिंदी और पहली पारी में सैन्य विज्ञान की परीक्षा संपन्न हो रही है। हाई स्कूल में कुल 30848 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे जबकि इंटर में 29712 परीक्षार्थियों की परीक्षा कराई जाएगी । वही इस परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए 82 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । जिसमें पांच परीक्षा केंद्र संवेदनशील है तथा एक परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है । संवेदनशील तथा अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए एसटीएफ की भी तैनाती की गई है ।

इसके साथ ही साथ अधिसूचना इकाई (एल ए यू) माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। शांतिपूर्ण परीक्षा व नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए 82 परीक्षा केंद्रों पर माध्यमिक के शिक्षकों के अलावा 700 शिक्षक,विकास खंडवार बेसिक शिक्षा के नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही साथ परीक्षा की सुचिता को बनाए रखने के लिए पांच सचल दल बनाए गए हैं जो की केंद्रों पर भ्रमण करेंगे । आंतरिक सचल दल भी रहेंगे जो की परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणशील रहेंगे ।

सारी परीक्षाओं की निगरानी करने के लिए महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं ।जहां से केंद्रों की निगरानी के लिए चार एलडी टीवी तथा 7 कंप्यूटर लगाए गए हैं जिसके माध्यम से 24 घंटे केंद्रों की निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही साथ परीक्षा केंद्र को 6 जोन तथा 15 सेक्टर में बांटा गया है । जिसके लिए 6 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। प्रत्येक केंद्र पर एक स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं ,जिनको परीक्षा को सकुशल शांतिपूर्ण कराने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर सौंप गई है।

इसके साथ ही साथ शांति व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था के लिए जनपद से पुलिस भी लगाई गई है जो की परीक्षाओं के केंद्र पर बाहरी सुरक्षा को बनाए रखेंगे। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि संवेदनशील तथा अति संवेदनशील केंद्र पर विशेष निगरानी रखी गई है। इसके अलावा यदि केंद्रों पर सामूहिक नकल करते हुए परीक्षार्थी पाए जाते हैं तो ऐसे विद्यालयों के खिलाफ परीक्षा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करने के साथ-साथ उनकी मान्यता भी समाप्त कर दी जाएगी ।

Tags:    

Similar News