Chandauli News: पोस्टमास्टर जनरल की डाक घर से लोगों को जोड़ने की अनूठी पहल, 21 गांवो में छोड़ी छाप
Chandauli News: कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों से वार्ता में मुखातिब होते हुये पोस्ट मास्टर जनरल वाराणसी परिक्षेत्र कर्नल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि हमने एक महा अभियान की शुरूआत किया है।;
Chandauli News: चंदौली जनपद के पंडित दिन दयाल नगर(मुगलसराय) में डाक विभाग द्वारा भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के प्रचार प्रसार के खातिर वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार के नेतृत्व में चल रहे 10 दिवसीय मेगा अभियान वैलियंट वाराणसियन बाइकर्स रैली का भव्य समापन हुआ। डाक विभाग की जनोपयोगी योजनाओं के प्रचार प्रसार अभियान के तहत बाइक रैली वाराणसी,भदोही, जौनपुर, बलिया व गाजीपुर होते हुए मंगलवार रात में चंदौली के सुदूरवर्ती अंचल नौगढ़ में पहुंची। जहां पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार के नेतृत्व में डाक कर्मियों ने दो दिनों तक दर्जनों गांवों में घूम घूम कर विभाग की योजनाओं के संबंध में लोगों को समझाते हुये उससे होने वाले लाभ से अवगत कराया। जहाँ हजारों ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं के तहत खाते व डाक जीवन बीमा की पॉलिसी भी ली। शुक्रवार को रैली पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर आई। जहां एक होटल में व्यवसाय विकास सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिमसें ग्राहकों से सुझाव आमंत्रित किये गए तथा डाक विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई।तत्पश्चात बाइकर्स रैली का विधिवत समापन किया गया।
कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों से वार्ता में मुखातिब होते हुये पोस्ट मास्टर जनरल वाराणसी परिक्षेत्र कर्नल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि हमने एक महा अभियान की शुरूआत किया है। जिसके तहत वाराणसी मंडल परिक्षेत्र के डाक योजनाओं से वंचित सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में भ्रमण कर डाक सेवा का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जिसके तहत 13 बाइकरों की टीम के साथ रैली निकाली गई। जिसमें काफी सफलता मिली।21 गांवों को सुकन्या गांव घोषित किया गया है।
जिसमें शत प्रतिशत 0-10 वर्ष की बच्चियों के खाते खुलवाये गये हैं। युवाओं में भाषा सम्वर्द्धन के लिए पोस्ट कार्ड लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।41 हजार बचत खाते खोले गए,सुकन्या समृद्धि योजना के 1800 खाते खोले गए।उन्होंने बताया कि 19 दिनों के इस अभियान के दौरान डाक जीवन बीमा योजना में उल्लेखनीय उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि 100 करोड़ रुपये से ऊपर की पालिसी लोगों द्वारा ली गई।
कहा कि वाराणसी परिक्षेत्र के अंतर्गत लगभग सभी डाकघरों में भारतीय डाक सेवाओं का प्रचार प्रसार बृहत तरीके से किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी डाकघरों में ग्राहकों की सुविधा के लिए बेहतर तरीके से नवीनीकरण करण किया जायेगा। आयोजन के दौरान विगत दिनों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 30 डाक कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सहायक अधीक्षक डाकघर पल्लवी मिश्रा, प्रवर अधीक्षक डाकघर पूर्व मंडल वाराणसी राजीव कुमार के साथ वाराणसी परिक्षेत्र के सभी डाकघरों के दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे।