Chandauli News: बाल-बाल बचे बच्चे! बालू ढुलाई में लगा बोग ट्रैक्टर से स्कूली बस में हुई भीषण टक्कर
Chandauli News Today: सकलडीहा थाना क्षेत्र के पौरा गांव के घने आबादी वाले रास्ते से अवैध रूप से बालू ढुलाई में लगे बोगा ट्रैक्टर से गुरुवार को सुबह बच्चों को लेने जा रही स्कूल बस में टक्कर हो गई जिससे स्कूली बस के साइड से उसके शीशे व लगे लोहे की रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गए।;
Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के पौरा गांव के घने आबादी वाले रास्ते से अवैध रूप से बालू ढुलाई में लगे बोगा ट्रैक्टर से गुरुवार को सुबह बच्चों को लेने जा रही स्कूल बस में टक्कर हो गई जिससे स्कूली बस के साइड से उसके शीशे व लगे लोहे की रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई। बता दें कि रास्ता सकरा होने के कारण जाम लग गया और इसकी वजह से आवागमन में भी दिक्कत होने लगी।
जाने पूरा मामला
आपको बता दे की चंदौली जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के पौरा गांव के रास्ते से अवैध रूप से बोग ट्रैक्टर द्वारा बालू ढुलाई का कार्य जोरों पर किया जाता है। जिसके कारण ग्रामीण बच्चों के साथ दुर्घटना को लेकर लगातार डर बना रहता है। गुरुवार को सुबह बालू लेकर जा रहे ट्रैक्टर और अंबेडकर स्कूल की बस बच्चों को लेने जा रही थी कि रास्ता सकरा होने के कारण दोनों में साइड से टक्कर हो गई। जिसके कारण स्कूल बस की साइड की खिड़की और रोलिंग क्षतिग्रस्त हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए अवैध रूप से बालू ढुलाई करने वाले ट्रैक्टरों द्वारा इस रास्ते का दिन-रात उपयोग किया जाता है। जिससे छोटे-छोटे बच्चों को आवागमन करने में दिक्कत होती है और आए दिन रास्ते पर जाम लग जाता है। इसी का परिणाम रहा कि स्कूली बस में बोगा ट्रैक्टर द्वारा साइड से टक्कर मार दिया गया। वहीं अवैध बालू ढुलाई करने वाले ट्रैक्टरों पर ग्रामीणों ने रोक लगाने की मांग किया है। इस संबंध में सकलडीहा थाना अध्यक्ष हरि नारायण पटेल ने बताया कि मुझे घटना की जानकारी नहीं है। इस मामले की तत्काल जांच की जा रही है।