Chandauli News: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम
Chandauli News: गोधना हाईवे चौराहे के समीप किसी वाहन से बाइक की टक्कर हो गई। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जिसकी शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।
Chandauli News: चन्दौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना हाईवे चौराहा के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मंगलवार की शाम बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।घटना की जानकारी के बाद परिजन भी रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए।
आपको बता दें की जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के खजूरगांव निवासी 30 वर्षीय पारसनाथ वाराणसी में मजदूरी का काम करता था। मंगलवार की शाम वाराणसी से ही बाइक से चंदौली कोतवाली क्षेत्र के नवही स्थित अपनी ससुराल जा रहा था। गोधना हाईवे चौराहे के समीप पहुंचा ही था कि किसी वाहन से बाइक की टक्कर हो गई। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जिसकी शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
मौत का समाचार सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी राधिका, बेटा प्रिंस और बेटी परी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा। इस सम्बंध अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई।