Chandauli News: कुंभ की ड्यूटी से लौट रहे दो होमगार्डों की दुर्घटना में मौत से मचा कोहराम

Chandauli News: दोनों होम गार्ड्स की कुम्भ के लिए ड्यूटी पं.दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर लगी थी,ड्यूटी के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। तभी दुर्घटना हो गई।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2025-01-20 17:33 IST

Chandauli News (Social Media)

चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव जलीलपुर पुलिस चौकी के पास सोमवार को खड़े ट्रेलर वाहन में तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार दाे होमगार्डों की मौत हो गई। सूचना पर मुगलसराय पुलिस भी मौके पर पहुंची। इनकी पहचान वाराणसी जाल्हूपुर निवासी होमगार्ड सुरेश विश्वकर्मा (47), राम नारायण पांडेय (44) के रूप में हुई है।

दोनों होम गार्ड्स की कुम्भ के लिए ड्यूटी पं.दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर लगी थी,ड्यूटी के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। तभी दुर्घटना हो गई। बाइक सुरेश विश्वकर्मा चला रहा था। दोनों जैसे ही पड़ाव जलीलपुर पहुंचे, अचानक खड़े ट्रेलर वाहन से टकरा गए। हादसे में घायल दोनों होमगार्ड सुरेश विश्वकर्मा और रामनरायण को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई।

आपको बता दें कि चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर चौकी के समीप सोमवार को कुंभ ड्यूटी से वापस आ रहे दो होमगार्ड जवान सुरेश विश्वकर्मा और रामनरायण पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलवे जंक्शन से अपने घर जाने के लिए बाइक से निकले थे सड़क के किनारे ट्रेलर खड़ा था जिससे बाइक सवार होमगार्ड टकरा गए,जहां घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर दोनों होमगार्डों के परिजन आनन-फानन में बीएचयू पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Tags:    

Similar News