Chandauli News: ड्यूटी पर जा रहे हैं एनडीआरएफ जवान की दुर्घटना के बाद हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
Chandauli News: चंदौली जिले के हिंगुतरगढ़ गांव निवासी जय प्रकाश सिंह के 39 वर्षीय पुत्र रितेश सिंह एनडीआरएफ में जवान के पद पर तैनात थे। रितेश सिंह इस समय वाराणसी में तैनात थे। वह अक्सर घर से आते-जाते रहते थे।
Chandauli News: जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के हिंगुतरगढ़ गांव निवासी जय प्रकाश सिंह के पुत्र रितेश सिंह जो वर्तमान में बनारस में एनडीआरएफ में तैनात हैं, बीती रात बाइक से ड्यूटी के लिए वाराणसी जा रहे थे। इस दौरान बलुआ थाना क्षेत्र के स्थानीय चौराहे के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गए, और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर के बाद परिवार में मातम पसरा है।
आपको बता दें कि चंदौली जिले के हिंगुतरगढ़ गांव निवासी जय प्रकाश सिंह के 39 वर्षीय पुत्र रितेश सिंह एनडीआरएफ में जवान के पद पर तैनात थे। रितेश सिंह इस समय वाराणसी में तैनात थे। वह अक्सर घर से आते-जाते रहते थे। बीती रात रितेश सिंह अपनी ड्यूटी के लिए अपने घर हिंगुतरगढ़ से वाराणसी के लिए निकले थे। बीती रात बलुआ थाना क्षेत्र के स्थानीय चौराहे के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने उन्हें तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनिया पहुंचाया। जहां से डॉक्टर ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रितेश सिंह की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद उसकी पत्नी और बेटा-बेटी भी रोते-बिलखते वहां पहुंच गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद जहां गांव के लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए, वहीं अचानक हुई मौत से आहत होकर एनडीआरएफ के साथी जवान भी वहां पहुंच गए। नौकरी के लिए हंसते-हंसते घर से निकले थे एनडीआरएफ जवान बच्चों के लिए वापस आने का वादा कर घर से निकले थे लेकिन हादसे में उनकी मौत के बाद उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है।