Chandauli News: गेहूं की फसल बर्बाद, किसान परेशान, नहरें सूखी, बिगड़े हालात

Chandauli News: जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद भी जनवरी में भी 3 दिन का समय बीत गया है लेकिन नहर में पानी किसानों को नहीं मिल रहा है।

Report :  Ashvini Mishra
Update:2025-01-03 18:34 IST

Chandauli Farmers water crisis

Chandauli News: चंदौली जनपद को कृषि प्रधान जनपद कहा जाता है यहां के लोगों की अधिकतर व्यवस्था कृषि आधारित ही है। इस बार के मौसम की बेरुखी के कारण जहां नमी के कमी कारण गेहूं के जमाव कम हुए है,वही किसानों का गेहूं 1 महीने से ऊपर का हो गया और उसे पानी की जरूरत है। लेकिन नहरों में पानी के लिए अभी किसानों को इंतजार करना पड़ेगा। सिंचाई विभाग को किसानों के नुकसान की परवाह नहीं है।

आपको बता दे की चंदौली जनपद को कृषि प्रधान जनपद कहा जाता है और यहां के लोगों की अधिकतर व्यवस्थाएं कृषि पर ही आधारित है। जहां धान की उपज में कमी होने के बाद नमी भागने के कारण किसानों ने जल्दी बाजी में गेहूं की फसल बो दी है।नमी कम होने के कारण गेहूं का जमाव भी काम हुआ है। और उन फसलों को पानी की आवश्यकता है।

जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद भी जनवरी में भी 3 दिन का समय बीत गया है लेकिन नहर में पानी किसानों को नहीं मिल रहा है। जहां नारायणपुर पंप कैनाल को चालू कर दिया गया है लेकिन सकलडीहा, दरियापुर माइनर को पानी उससे अभी नहीं मिलेगा क्योंकि सिंचाई विभाग अभी नहर में काम करवा रहा है। सिंचाई विभाग के जेई का कहना है कि अभी 4 से 5 दिन नहर की मरम्मत में समय लगेगा,उसके बाद नहर में पानी आएगा। जबकि भोपौली पंप कैनाल पर मथेला में फोरलेन सड़क का पुल बनाया जा रहा है। भूपौली नहर को चालू होने में भी दो से तीन दिन लगेगा। भूपौली के एसडीओ अवनीश कुमार ने बताया की भूपौली पंप को हम 5 जनवरी से चलाएंगे ,सड़क वालों से नहर से अवरोध हटाने को कह दिया गया है। अब देखना है कि फसलों को लेकर परेशान किसानों के फसलों को सिंचाई विभाग कब तक पानी मुहैया करता है

Tags:    

Similar News