Chandauli News: सपा में भी दावेदारों की भरमार, एक दर्जन से अधिक नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए मांग रहे टिकट

Chandauli News: सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष के उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद राजनीतिक दलों के दावेदारों में टिकट मांगने को लेकर गहमा गहमी मची हुई है।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2024-11-28 13:18 IST

सपा में भी दावेदारों की भरमार  (फोटो: सोशल मीडिया )

Chandauli News: चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष के उपचुनाव का बिगुल बजते ही दावेदारो की बाढ़ सी आगई है। जहां भाजपा में एक दर्जन से अधिक दावेदार टिकट की जुगत में लगे है वही समाजवादी पार्टी से भी दावेदारी करने वालो की भी कमी नहीं है, यहां भी लगभग एक दर्जन दावेदार टिकट मांगने के लिए लाइन में खड़े है। आज से नामांकन पत्र वितरण का कार्य भी शुरू हो जाने से सभी राजनीतिक दलों में हलचल मची हुई है।

वहीं समाजवादी पार्टी द्वारा भी अपने प्रत्याशी को उतारने के लिए गहन मंथन में जुट गई है । जनपद के सैयदराजा के पूर्व विधायक व सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू का कहना है कि भाजपा के प्रत्याशी घोषित होने के बाद, जिताऊ उम्मीदवार को इस बार सपा का प्रत्याशी बनाया जाएगा। वहीं उनका दावा है कि दर्जन भर दावेदारों द्वारा अध्यक्ष पद के लिए टिकट मांगने का कार्य जारी है । कुछ ही दिनों में प्रत्याशी की घोषणा हो जाएगी।

टिकट मांगने को लेकर गहमा गहमी मची हुई है

बता दें कि जनपद के सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष के उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद राजनीतिक दलों के दावेदारों में टिकट मांगने को लेकर गहमा गहमी मची हुई है। उप चुनाव की घोषणा के बाद कम समय में प्रत्याशी घोषित कर चुनाव लड़ने की तैयारी को देखते हुए सभी दल अपने अपने प्रत्याशी के चयन के लिए मंथन जुट गए हैं।

समाजवादी पार्टी में भी दावेदारों की भरी भीड़ को देखते हुए प्रत्याशी के चयन के लिए मंथन किया जा रहा है। वही इस संबंध में पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि सभी दावेदारों में से एक प्रत्याशी को चयन कर मजबूती से चुनाव लड़ाने का कार्य किया जाएगा। और जनता के आशीर्वाद से वह विजई भी होगा, लेकिन अभी सपा भाजपा के प्रत्याशी के आने के इंतजार में अपने प्रत्याशी की घोषणा करने से परहेज कर रही है।

 सपा के उम्मीदवार की घोषणा 

वहीं पूर्व सैयदराजा विधायक द्वारा दावा किया जा रहाहै कि भाजपा के उम्मीदवार की घोषणा के एक घंटा बाद ही सपा के उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही साथ उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से भी अपील किया की इस बार चुनाव जितना है और नगर का अध्यक्ष समाजवादी पार्टी का होगा ।

अब देखना है कि सैयदराजा के पूर्व विधायक के इस मंसूबे पर पानी फेरने के लिए भाजपा द्वारा किस तरह की रणनीति बनाकर अपने उम्मीदवार को उतरती है। सैयदराजा नगर पंचायत की भाजपा की निवर्तमान अध्यक्ष रीता मद्धेशिया की मौत के बाद रिक्त हुआ था।

Tags:    

Similar News