Chandauli News: एसडीएम दिव्या ओझा ने चार्ज लेते ही दिखाया तेवर,खनन माफियाई मचा हड़कंप

Chandauli News: एसडीएम की कार्रवाई से सफेद पोसो में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के कुछ ही देर बाद एसडीएम के मोबाइल पर सत्तासीनो का फोन बजना प्रारंभ हो गया।;

Update:2025-03-25 10:44 IST

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील में चार्ज संभालते ही एसडीएम दिव्या ओझा ने अपना तेवर दिखाए हुए बड़ा एक्शन लिया है। ‌पहली ही कार्रवाई में ही खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। सोमवर को ज्वाइनिंग के बाद पहले ही दिन एसडीएम ने रात्रि में द्रप्रभा इलाके में चल रहे अवैध खनन पर ताबड़तोड़ छापा मारा और मौके से नौ ट्रैक्टर व एक जेसीबी जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया।

एसडीएम की कार्रवाई से सफेद पोसो में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के कुछ ही देर बाद एसडीएम के मोबाइल पर सत्तासीनो का फोन बजना प्रारंभ हो गया।लेकिन एसडीएम ने दबाव में आए बिना सभी जब्त गाड़ियों को पुलिस चौकी चंद्रप्रभा में खड़ा करा दिया। थाना प्रभारी कृपेन्दर प्रताप सिंह ने भी पुष्टि करते हुए कहा कि जब्त किए गए ट्रैक्टर, जेसीबी पुलिस की हिरासत में है। आगे के निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है।

अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि प्रशासन अपने फैसले पर कायम रहता है या फिर सत्ता का दबाव इस सख्ती को कमजोर कर देता है। क्या एसडीएम दिव्या ओझा की यह सख्ती जारी रहेगी, या फिर राजनीतिक ताकतें अवैध खनन को फिर से खुली छूट दे देंगी जाएगी।इस संबंध में जिला खनन अधिकारी गुलशन कुमार ने बताया कि एसडीएम ने नवगढ़ द्वारा एक जेसीबी नोट ट्रैक्टर को जप्त किया गया है जो चंद्रप्रभा पुलिस चौकी के कब्जे में है, अवैध खनन की रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News