Chandauli News: सुसराल में आए दामाद की मोटर साइकिल को चोर ले उङे,घटना सीसीटीवी में हुई कैद

Chandauli News: घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पङताल में जुट गयी। जब कि पास में लगे सीसीटीबी कैमरे में घटना कैद हो गया।;

Update:2025-03-25 21:57 IST

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जनपद के सैयदराजा स्थित रेलवे पुलिया के समीप से मंगलवार की दोपहर में ससुराल में आए दामाद की दो चोरों ने खड़ी मोटर साइकिल को शातिराना ढंग से ले उङे। चोरों की कारतूस सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, पीड़ित ने मामले की जानकारी सैयदराजा पुलिस को भी दे दिया है।

 आपको बताते चले कि जनपद के सैयदराजा नगर के वार्ड नंबर 6 गांधीनगर में अपने ससुराल आए शेरवा जमालपुर मिर्जापुर के निवासी सुरेंद्र कुमार केसरी अपनी मोटरसाइकिल से सैयद्रक अपने ससुराल आए थे मकान के बाहर मोटरसाइकिल खड़ा कर अंदर मिलने के लिए चले गए थे। उसी समय अचानक दो चोरों ने खड़ी हिरो ग्लेमर मोटर साइकिल ले उङे। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पङताल में जुट गयी। जब कि पास में लगे सीसीटीबी कैमरे में घटना कैद हो गया। 

भुक्तभोगी ने थाने पर लिखित तहरीर देकर आवश्यक कार्यवाही की मांग किया है।आए दिन कस्बे में चोरियों की बाढ आ गयी है। जिसे पुलिस पकङने में नाकाम साबित हो रही है। घटना से क्षेत्र में भय एवं आतंक का माहौल व्याप्त है। सीसीटीवी में चोरों द्वारा की जा रही घटना साफ दिखाई दे रहा है।चोर पहले आसपास देखकर रेकी कर रहे थे उसके बाद झोले में हथियार लाए थे उसके द्वारा लाक तोड़कर मोटरसाइकिल लेकर चंपत हो गए।

Tags:    

Similar News