Chandauli News: बाल मजदूर तस्करों को आरपीएफ ने किया बेनकाब, 9 बाल मजदूरो का रेस्क्यू कर,3 को किया गिरफ्तार

Chandauli News: अलग-अलग तीन एक्सप्रेस गाड़ियों से नौ बाल मजदूरों का रेस्क्यू किया गया, वहीं ट्रेन में लेकर जा रहे तीन तस्करों को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही कर दी है।;

By :  Avnish Pal
Update:2025-03-25 18:35 IST

Chandauli News (Image From Social Media)

Chandauli News: चंदौली जनपद के डीडीयू नगर के आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में उप निरीक्षक अर्चना मीणा साथ आरपीएफ टीम,एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन की परियोजना अधिकारी चंदा गुप्ता, चाइल्ड हेल्प डेस्क टीम एवं AHTU टीम चंदौली द्वारा संयुक्त रूप से डीडीयू स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें अलग-अलग तीन एक्सप्रेस गाड़ियों से नौ बाल मजदूरों का रेस्क्यू किया गया, वहीं ट्रेन में लेकर जा रहे तीन तस्करों को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही कर दी है।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के डीडीयू नगर स्थित आरपीएफ ने तीन ट्रेनों में स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाते हुए तीन ट्रेनों से 9 बाल मजदूरों को सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया और इन बाल मजदूरों को भय एवं लालच दिखाकर तीन ट्रेनों में तीन तस्करों द्वारा बाल मजदूरी करने के लिए ले जाया जा रहा था जिन्हें आरपीएफ ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।

12938 (गरबा एक्सप्रेस) से 04 बाल मजदूर जिनको ले जा रहे एक बाल तस्कर सहदेव कुमार पुत्र कुंदन भुइयां निवासी जयपुर,थाना चतरा जिला चतरा झारखंड,एवं ट्रेन संख्या 01666 (रानी कमलापति एक्सप्रेस) से 02 बाल मजदूर जिनको ले जाने वाला एक तस्कर बिपिन कुमार पुत्र इंद्रदेव सदा निवासी भाटोलिया थाना मानसी जिला खगड़िया,बिहार तथा गाड़ी संख्या 12987 (सियालदह अजमेर) एक्सप्रेस से कुल 03 बाल मजदूरो को ले जाने वाला 01 तस्कर प्रद्युम्न चौहान पुत्र गोपाल चौहान निवासी आईलाए पटनवा थाना चांद जिला कैमूर बिहार गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कोतवाली मुगलसराय को अग्रसारित किया जा रहा है।

इस संबंध में डीडीयू नगर आरपीएफ प्रभारी प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि बिहार, झारखंड, उड़ीसा, बंगाल से लगातार बाल मजदूरों को डरा धमका कर तस्करी करने वालों द्वारा ले जाया जाता है जिसके तहत अभियान चलाकर बाल मजदूरों का रेस्क्यू कर उनके घर वालों को सूचित कर दिया गया है, ईसी क्रम में मंगलवार को भी डीडीयू नगर स्टेशन के तीन ट्रेनों में विशेष अभियान चला कर 9 बाल मजदूरों का रेस्क्यू करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है जबकि बाल मजदूरों को उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है मजदूरों की परिजनों के आने के बाद उन्हें सुपुर्द कर दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News