Chandauli News: सपा के राष्ट्रीय सचिव ने किसानो के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरा
Chandauli News: उन्होंने कहा कि सैयदराजा विधायक फर्जी वोट डलवाने के लिए धरने पर बैठ सकते हैं लेकिन किसानों के साथ धरने पर बैठने से परहेज करते हैं। उन्होंने कहा कि उनके 20 साल के विधायक काल में किसानों के हित में एक भी नहर नहीं बनी।
Chandauli News: चंदौली निवासी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू बुधवार को गुरैनी पंप कैनाल पर आयोजित किसानों के धरने में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने धरना स्थल से किसानों की मांगों को जोरदार तरीके से उठाया और उसके समाधान के लिए एक्सईएन से वार्ता की। वार्ता के दौरान एक्सईएन ने पूर्व विधायक को बताया कि गुरैनी पंप कैनाल की क्षमता घटाकर 30 क्यूसेक कर दी गई है, जिस पर सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने प्रदेश सरकार व सैयदराजा विधायक पर जमकर सवाल उठाए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सैयदराजा विधायक फर्जी वोट डलवाने के लिए धरने पर बैठ सकते हैं लेकिन किसानों के साथ धरने पर बैठने से परहेज करते हैं। उन्होंने कहा कि उनके 20 साल के विधायक काल में किसानों के हित में एक भी नहर नहीं बनी। ऐसे जनप्रतिनिधि से किसानों के हित व नहर निर्माण की उम्मीद करना बेमानी होगी। उन्होंने कहा कि उनके पांच साल के विधायक काल में कई नहरों की क्षमता बढ़ाई गई, जिसमें गुरैनी पंप कैनाल भी शामिल है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि सत्ता परिवर्तन होते ही भाजपा सरकार ने गुरैनी पंप कैनाल की क्षमता घटाकर 30 क्यूसेक कर दी है। यह किसानों के साथ धोखा है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर किसान इसी तरह धरने पर बैठे रहे तो सरकार गुरैनी पंप कैनाल की क्षमता घटाकर 20 कर सकती है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले किसानों से वादा किया गया था कि सपा की सरकार बनते ही गुरैनी पंप कैनाल से जुड़ी नहरों का पक्कीकरण कराया जाएगा, लेकिन सपा प्रदेश की सत्ता में वापस नहीं आ सकी, जिसका परिणाम है कि आज किसान परेशान हैं। सरकार किसानों की बात तो करती है, लेकिन उनके लिए काम नहीं करती। उन्होंने कहा कि मंगलवार को सैयदराजा में उपचुनाव के दौरान सैयदराजा विधायक ने जो किया उसे लोकतंत्र की हत्या और गुंडागर्दी कहना गलत नहीं होगा।