Chandauli News: एसपी ने दरोगा व सिपाही को किया निलंबित, जानिए क्यों हुई कार्रवाई
Chandauli News: बलुआ थाने में तैनात उपनिरीक्षक नायक पारसनाथ यादव और हेड कांस्टेबल नायक ऋषिकांत द्विवेदी द्वारा क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन कराए जाने और उससे अवैध धन उगाही किए जाने की बात संज्ञान में आई है।;
Chandauli News: चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने मिट्टी के अवैध खनन में उगाही की शिकायत पर बलुआ थाने में तैनात दरोगा पारस यादव और कांस्टेबल ऋषिकांत द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक लगातार अवैध गतिविधियों में लिप्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं, जिससे पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है।
आपको बता दें कि चंदौली जिले के बलुआ थाने में तैनात उपनिरीक्षक नायक पारसनाथ यादव और हेड कांस्टेबल नायक ऋषिकांत द्विवेदी द्वारा क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन कराए जाने और उससे अवैध धन उगाही किए जाने की बात संज्ञान में आई है। धन उगाही की घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे ने चंदौली जिले के बलुआ थाने में तैनात उपनिरीक्षक नायक पारसनाथ यादव और हेड कांस्टेबल नायक ऋषिकांत द्विवेदी को पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, शिथिलता और अनुशासनहीनता से संबंधित गंभीर आरोपों में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
इससे पहले पुलिस अधीक्षक ने कंदवा थाने में थानाध्यक्ष समेत पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की थी, वहीं सैयदराजा थाने में एक साथ सात पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गई थी, साथ ही बड़ी कार्रवाई के तहत कई थानों में दरोगा और कांस्टेबल पर अवैध कार्यों में संलिप्त होने पर ऐसी कार्रवाई की गई थी। पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप है।