Chandauli News: पुलिस अधीक्षक की नई पहल, साइबर क्राइम से पीड़ितों को अब मिलेगा तुरंत न्याय

Chandauli News: पुलिस अधीक्षक आपरेशन ने बताया कि जनपद में घटित साइबर फ्राड़ से पीड़ित फरियादियों के लिए प्रत्येक बुधवार को शिविर पुलिस लाइन चन्दौली के नवीन सभागार में ऐसी समस्याओं का समाधान के लिए पृथक जनसुनवाई कराया जा रहा है;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2025-01-08 19:59 IST

Chandauli News ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )

Chandauli News: चंदौली के पुलिस अधीक्षक चन्दौली की नई पहल, साइबर क्राइम/फ्राड़ से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र/शिकायतों का साइबर एक्सपर्ट व सर्विलांस की टीम द्वारा निस्तारण करने की आज से प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस लाइन के नवीन सभागार में बुधवार को साइबर फ्राड़ के दो प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव द्वारा फरियादियों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण करते हुए आने वाले फरियादियों को साईबर फ्राड से बचने के लिए जागरूक भी किया।

चंदौली के पुलिस अधीक्ष आदित्य लांग्हे द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में साइबर फ्राड़ से सम्बन्धित फरियादियों की समस्याओं के दृष्टिगत उनकी भागदौड़ को कम करते हुए शिविर पुलिस लाइन चन्दौली सभागार में बुधवार को साइबर फ्राड से सम्बन्धित मामलों के निस्तारण हेतु अनिल कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक आपरेशन की अध्यक्षता में गगन राज सिंह, थानाप्रभारी साईबर क्राईम व साइबर/सर्विलांस की टीम द्वारा प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया।

पुलिस अधीक्षक आपरेशन ने बताया कि जनपद में घटित साइबर फ्राड़ से पीड़ित फरियादियों के लिए प्रत्येक बुधवार को शिविर पुलिस लाइन चन्दौली के नवीन सभागार में ऐसी समस्याओं का समाधान के लिए पृथक जनसुनवाई कराया जा रहा है जिसमें साईबर व सर्विलांस की टीमों द्वारा साईबर फ्राड से सम्बंधित मामलों की जांच कर निस्तारण कराया जाएगा।

इसी क्रम में फरियादियों द्वारा दिए गये 26 प्रार्थनापत्रों में से 02 प्रार्थनापत्रों का मौके पर ही निस्तारण कराते हुए आवेदक 1.पिन्टू पाल पुत्र देवसरन पाल पता उकनी थाना-सकलडीहा जनपद-चन्दौली के खाते से धोखाधड़ी हुए 52500/-रूपये व 2.शिवशंकर कुमार पुत्र कृष्ण कुमार सिंह पता पंडित कालोनी शास्त्रीनगर थाना चंदौली के खाते से धोखाधड़ी हुए 2000/-रुपए वापस कराया गया।

Tags:    

Similar News