Chandauli News : प्रेक्षक का निर्देश मानना थाना अध्यक्ष को पड़ा भारी, धरने पर बैठ गए विधायक सहित भाजपाई, हटाने पर अड़े

Chandauli News : प्रदेश के चंदौली जनपद के सैयदराजा नगर पंचायत के उप चुनाव में प्रेक्षक के निर्देश का पालन करना सैयदराजा थाना अध्यक्ष के लिए भारी पड़ता दिख रहा है।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2024-12-17 20:51 IST

Chandauli News : प्रदेश के चंदौली जनपद के सैयदराजा नगर पंचायत के उप चुनाव में प्रेक्षक के निर्देश का पालन करना सैयदराजा थाना अध्यक्ष के लिए भारी पड़ता दिख रहा है। प्रेक्षक के निर्देश पर थाना अध्यक्ष ने पोलिंग बूथ का गेट 5:02 पर बंद कर दिया गया, जिससे आक्रोशित सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह व भाजपाई वोट नहीं डालने देने की बात करते हुए थाना अध्यक्ष को हटाने के लिए धरने पर बैठ गए।

बता दें कि चंदौली जनपद के सैयदराजा नगर पंचायत के उप चुनाव में मतदान का समय बिताने के बाद 5:02 पर प्रेक्षक के निर्देश के अनुसार सैयदराजा थाना अध्यक्ष मुकेश तिवारी द्वारा गेट बंद कर दिया गया। इसके बाद भाजपाई वोट डालने से रोकने की बात कहते हुए धरने पर बैठ गए। भाजपा के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के नेतृत्व में भाजपाई धरने पर बैठते हुए थाना अध्यक्ष को हटाने की मांग करने लगे। लगभग 2 घंटे तक भाजपाई थाना अध्यक्ष को हटाने के लिए धरने पर बैठे रहे। अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह के पहुंचने पर जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम थाना अध्यक्ष के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिए,जांच के बाद कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाकर भाजपाई धरने से उठे।

इस दौरान यह भी अफवाह उठाई गई कि सैयदराजा थाना अध्यक्ष मुकेश तिवारी को लाइन हाजिर कर दिया गया, लेकिन इस संबंध में जब पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम से प्रार्थना पत्र दिया गया है जिसकी जांच कराई जाएगी। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News