Chandauli News: टेरिटोरियल आर्मी की भर्ती, अभ्यर्थी परेशान कौन देगा धर्म प्रमाण पत्र, डीएम ने भी खड़े किये हाथ

Chandauli News: समाधान दिवस के अवसर पर दर्जनों की संख्या में अभ्यर्थी जिलाधिकारी से मिलकर अपनी समस्याओं के निदान की बात कही उस पर जिलाधिकारी ने कहा कि नियमावली में अभी तक कोई भी धर्म प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाता है

Report :  Ashvini Mishra
Update:2024-11-16 21:17 IST

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था जिसमें जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित किया गया था, समाधान दिवस में अभ्यर्थियों का प्रमुख मुद्दा धर्म प्रमाण पत्र का छाया रहा जिसको लेकर अभ्यर्थी परेशान रहे, इसके लिए जिलाधिकारी ने उच्च अधिकारियों से भी संपर्क किया और उनके समस्याओं को लेकर प्रयास में जुटे रहे।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के अभ्यर्थियों ने प्रादेशिक सुरक्षा में ( TA) के पद पर भर्ती में धर्म प्रमाण पत्र मांगे जाने के कारण परेशान हैं। यह भर्ती मध्य प्रदेश के सागर व उत्तराखंड के पिथौरागढ़ तथा बिहार के दानापुर में होने वाली है। अभ्यर्थियों से भर्ती में शामिल होने के लिए धर्म प्रमाण पत्र मांगा गया है, जिसको लेकर वह मारे मारे फिर रहे हैं। समाधान दिवस के अवसर पर दर्जनों की संख्या में अभ्यर्थी जिलाधिकारी से मिलकर अपनी समस्याओं के निदान की बात कही उस पर जिलाधिकारी ने कहा कि नियमावली में अभी तक कोई भी धर्म प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाता है और इसके संबंध में उच्च अधिकारियों से बात कर आप लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

समाधान दिवस के दौरान कुल 96 पीड़ितों ने प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्याओं को निस्तारित करने के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाई, वहीं कुल छह मामले का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित तिथि के अंदर निस्तारित करने का निर्देश दिया।

Tags:    

Similar News